
सोशल मीडिया फेसबुक पेज बुआ बबुआ के एडमिन के खिलाफ हो एफआईआर, थानाध्यक्ष को समाजवादी अधिवक्ता सभा ने दी तहरीर
मथुरा। समाजवादी अधिवकता सभा मथुरा के जिला अध्यक्ष गौरव किशनपुरिया एडवोकेट ने अपने साथी समाजवादियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलकर फेसबुक पेज बुआ बबुआ के एडमिन के खिलाफ एफ. आई. आर.दर्ज कराने हेतु थाना हाईवे में तहरीर दी और जल्द से जल्द इस पेज के एडमिन को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की। मांग पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
गौरव किशनपुरिया ने बताया कि बुआ बबुआ नाम से फेसबुक पर एक पेज है जिस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव व अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है।सांप्रदायिकता फैलाई जाती है व समाजवादी पार्टी को बदनाम करने के लिए पार्टी के खिलाफ झूठी पोस्ट की जाती हैं ऐसे व्यक्तियों को समाजवादी अधिवक्ता सभा जेल भिजवाने का काम करेगी।
रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में मुख्यरूप डेविड प्रजापति एडवोकेट जिला महासचिव समाजवादी अधिवक्ता सभा दीनदयाल पचोरी एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता सभा अशोक कुमार जाटव वरिष्ठ नेता अजय सिंह भरंगर आवेदक प्रत्याशी मथुरा वृंदावन विधानसभा हरिओम यादव विधानसभा उपाध्यक्ष मथुरा वृंदावन अभिषेक यादव एडवोकेट जितेंद्र गौतम एडवोकेट नीरज यादव क्रांति रमेश पचौरी जिला सचिव समाजवादी युवजन सभा शिवम यादव देवेंद्र पाल सिंह दीपू उमेश गुप्ता प्रदीप यादव सहित इत्यादि समाजवादी नेता गण मौजूद रहे। सभी ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की मांग की।