ब्रज रजोत्सव की तैयारियों को लेकर उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष और जिलाधिकारी ने किया देवरा बाबा घाट का निरीक्षण

 

मथुरा। ब्रज रजोत्सव की तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र और जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने देवरा बाबा घाट का औचक निरीक्षण किया। श्री मिश्र ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार तारों की व्यवस्था की जाए। इसी क्रम में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यमुना जी का जल स्तर बढ़ाया जाए और घाट को सुंदर एवं आकर्षक बनाया जाए तथा घटों को साफ किया जाए । उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि घाट में चार बड़ी-बड़ी स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य किया जाये। पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक दिन कुंभ पूर्व वैष्णव वृंदावन क्षेत्र का निरीक्षण करते रहे और संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चोरी पर अंकुश लगाएं तथा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे । जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करें स नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि साफ सफाई बनाए रखें, फुटपाथ से अतिक्रमण हटवाए तथा दुकानों को व्यवस्थित तरीके से लगवाएं एवं आवारा गोवंश को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाए । निरीक्षण में नगर आयुक्त अनुनय झा, उप जिलाधिकारी सदर प्रशान्त नागर, एसपी सिटी एमपी सिंह, ओएसडी एमबीडीए क्रांति शेखर सिंह, सिंचाई, लोक निर्माण, जल निगम, बिजली विभाग सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]