
कांग्रेस ने निषादराज व जगजीवन राम को याद किया
मथुरा । जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय सेठ बाड़ा पर आज भारत के प्रथम दलित नेता और उप प्रधानमंत्री रहे बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन तथा भगवान राम के परम प्रिय मित्र निषादराज गुह का जन्मदिन उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाई मुकीम कुरैशी ने बाबू जगजीवन राम के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा की वह दलितों के एकमात्र ऐसे नेता थे जिन्होंने भारतीय राजनीति मैं नए आयाम स्थापित किए।28 वर्ष की उम्र में ही बाबू जगजीवन राम को बिहार विधान परिषद का सदस्य नामित किया गया, बाबूजी ने भारतीय लोकतंत्र को अपने जीवन में बहुत ही अमूल्य योगदान दिया, वे भारत के उप प्रधानमंत्री भी बने साथ ही श्रृंगवेरपुर के महाराज वर्तमान में प्रयागराज के राजा निषादराज गुह जो निषाद समाज के थे, जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निषादराज गुह ने मयार्दा पुरुषोत्तम राम के वनवास काल में सहयोग प्रदान कर एकता की भावना का परिचय दिया था आज हम उनका जन्मदिन मना रहे हैं।जिला कांग्रेस कमेटी के रमेश कश्यप ने निषादराज गुह और बाबू जगजीवन राम के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में इंटक के जिला अध्यक्ष होती लाल सूर्यवंशी तथा मार्शल कुमार, बंटी गौतम, मोहम्मद अखलाक, गज्जू धर्मेंद्र प्रधान राजकुमार प्रधान आरिफ कुमार गज्जू चंद्रवीर आशीष अरविंद धर्मवीर ठाकुर मुकेश ठाकुर प्रिय पाल सिंह यामीन भाई सुरेंद्र कुमार संजीव चतुवेर्दी आदि उपस्थित रहे।