टीएफसी वृंदावन सभागार: सांसद हेमा ने ली विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक

 

दीपावली तक गंदगी और जलभराव के कार्य हो निस्तारित: हेमामालिनी

 

मथुरा। सांसद हेमा मालिनी एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने संयुक्त रूप से टीएफसी वृन्दावन के सभागार में नगर निगम , एमवीडीए, सिंचाई, जल निगम, लोक निर्माण, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक ली। मा0 सांसद जी ने नेशनल हाईवे को लेकर छटीकरा पर ड्रेन साफ न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नाले चोक हो रहे तथा अण्डरपास के नीचे हमेशा पानी भरा रहता है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि ये सभी कार्य दीपावली तक निस्तारित हो जाने चाहिए।

जिसके बाद उन्होंने कहा कि नयति हास्पीटल के आस – पास हमेशा पानी भरा रहता है इसका भी तत्काल प्रभाव से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। सांसद श्रीमती हेमा मालिनी ने कहा कि गोवर्धन चैराहा पर हमेशा ट्रैफिक जाम रहता है तथा मथुरा नगर के अन्तर्गत नेशनल हाईवे के किनारे सर्विस रोड पर हमेशा वाहन पार्किंग बिल्डिंग मेटेरियल की मण्डी तथा बिल्डिंग मेटेरियल होने की वजह से सर्विस रोड जाम रहता है। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्य योजना बनाकर इन सभी समस्याओं को शीघ्र ही सही कराना सुनिश्चित करा लें और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो। नेशनल हाईवे के आसपास अतिक्रमण शीघ्र हटाये जाये एवं अण्डरपास की लाईटों को ठीक किया जाये और खराब लाईट शीघ्र बदल दी जाएं। मण्डी चैराहे के पास सर्विस रोड पर पानी भरा नहीं रहना चाहिए। नेशनल हाईवे के किनारे नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र में पानी भराव की समस्या का स्थायी निराकरण हो । छटीकरा अण्डरपास के क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण हो और छटीकरा से इस्कान मन्दिर तक मार्ग के किनारे से अतिक्रमण मुक्त किया जाए । अस्थायी दुकानों को या तो हटाया जाय अथवा उन्हें व्यवस्थित तरीके से मार्ग से एक दम दूर किया जाए जिससे मार्ग पर जाम न लगे तथा सुंदर मार्ग दिखे ।

सांसद ने कहा कि यही व्यवस्था गोवर्धन चैराहा से नया बस स्टेशन तथा यमुना एक्सप्रेस- वे से वृन्दावन अटल्ला चुंगी तथा कृष्णापुरी मथुरा तक की जाय, उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा कूड़े के निस्तारण के लिए मार्ग के किनारे डम्पिंग ग्राउंड को अस्थायी शीट से कवर किया जाय । नेशनल हाईवे के किनारे बन रहे न्यू बस स्टेशन को शुरू किया जाये और शुरू होने पर प्रवेश एवं बाहर जाने वाले रास्ते पर भविष्य में अत्यधिक ट्रेफिक जाम होने की संभावना है , इसके लिए पहले से ही कोई कार्य-योजना बना ले जिससे बाद में कोई परेशानी न हो। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही पर उचित कार्यवाही करे तथा डीपीआरओ को ग्रामीण क्षेत्रों मे उचित सफाई व्यवस्था व दवा का छिड़काव करने के निर्देश दिए । , उन्होंने निर्देश दिए कि अधिक परिश्रम करके ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई एवं दवाई छिड़काव की व्यवस्था की जाय । बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, नगर आयुक्त अनुनय झा0 मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नितिन गौड़, सीएमओ डॉ0 रचना गुप्ता, ओएसडी एमवीडीए क्रांतिशेखर सिंह, पीड़ी बलराम कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]