
दस साल के मासूम की पीट-पीट हत्या करने वाला सौतले पिता गिरफ्तार
मथुरा। सौतेले पिता ने गुरुवार 10 साल के बेटे की पीट-पीट कर हत्या कर दी। बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह गंदे पैर बेड पर चढ़ गया। इससे गुस्साए पिता ने मासूम को डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।गौरतलब हो कि मृतक 10 वर्षीय राजू के पिता पपली की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उसके बाद नीलम ने 3 महीने पहले हाथरस के सासनी क्षेत्र के लालपुर गांव के रहने वाले प्रेमवीर से शादी कर ली। शादी के बाद प्रेमवीर अपनी पत्नी नीलम और दोनों बेटों को लेकर मथुरा आ गया और पुष्प विहार कॉलोनी में रहने लगा। पेशे से ड्राइवर प्रेम गाड़ी चलाकर बुधवार की देर रात घर लौटा प्रेमवीर का सौतेला बेटा राजू जमीन पर लेटा हुआ था। इसी बीच जमीन पर चूहा आने के कारण वह डर कर बेड पर चढ़ गया। इसी बात से नाराज होकर प्रेमवीर ने राजू की पिटाई शुरू कर दी। प्रेमवीर के भाई पवन ने बताया कि वह उस मासूम को डेढ़ घंटे तक मारता रहा मां ने भी बचाने की कोशिश की तो मां नीलम के साथ भी मारपीट की। मां ने बच्चे को पानी पिला कर सुला दिया था गुरुवार सुबह जब मां की आंख खुली तो देखा कि बच्चे की सांस गायब थी इससे घर में हड़कंप मच गया डॉक्टर को भी बुलाया गया डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया नीलम ने अपने बेटे की मौत की खबर पुलिस को चुपचाप दी पुलिस मौके पर पहुंची और उसने प्रेम को गिरफ्तार कर लिया इस संबंध में सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि मृतिका बच्चे की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है मृतक के छोटे भाई ने भी पुलिस को बताया कि पापा ने बड़े भाई को डंडों से बहुत मारा था। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। मृतक राजू के पिता की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इसके बाद राजू की मां नीलम ने 3 महीने पहले हाथरस के लाडपुर गांव के रहने वाले प्रेमवीर से शादी कर ली। शादी के बाद प्रेमवीर अपनी पत्नी नीलम और दोनों बेटों को लेकर मथुरा आ गया। वहीं पुष्प बिहार कॉलोनी में रहने लगा।