
वैक्सीनेशन की सौ करोड डोज पूरी होने पर भाजयुमो ने बनाई मानव शृंखला
मथुरा। कोरोना वैक्सीनेशन की सौ करोड़ डोज पूरी होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रतीकात्मक कार्यक्रम आयोजित कर खुशी जाहिर की। भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर इकाई द्वारा मानव श्रृंखला का कार्यक्रम किया गया। मोदी जी के नेतृत्व में देश में अब तक 100 करोड वैक्सीन लगायी जा चुकी है। इसी उपलक्ष्य में मानव श्रृंखला बनाने का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक बताया कि मोदी जी के नेतृत्व में अब तक 100 करोड वैक्सीन देश में लगाई जा चुकी हैं। प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोरोना को देश से उखाड़ फेंकने का काम किया है। महामारी से पूरा देश प्रभावित रहा लेकिन अब वैक्सीन लगवाए जाने से लोग सुरक्षित हो चुके हैं। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष हरीवल्लभ सिंह महामंत्री राहुल राजावत जिला मीडिया प्रभारी नवीन चौधरी एडवोकेट धीरज शर्मा तेजवीर सिंह गोविंद शर्मा कुलदीप पाठक जयंत पाल मृदुल चतुर्वेदी निखिल गर्ग महेंद्र प्रताप ओंकार सिंह धीरेंद्र प्रताप सिंह गौरव कौशिक प्रशांत चतुर्वेदी पियूष शर्मा हेमंत कौशिक गौरव शर्मा प्रमेंद्र गोस्वामी पम्मी विक्की शर्मा राहुल गोयल कान्हा शर्मा मुकुल वार्ष्णेय आदि लोग उपस्थित थे।