
हिंदू जागरण मंच की समीक्षा बैठक संपन्न
मथुरा। अखण्ड भारत संकल्प दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा और भारत माता पूजन के सफल कार्यक्रम को लेकर हिंदू जागरण मंच की एक समीक्षा बैठक संघ कार्यालय पर सम्पन्न हुई, जिसमें हिन्दू जागरण मंच,वीरांगना वाहिनी और युवा वाहिनी के कार्यो की समीक्षा की गई। प्रांतीय संगठन मंत्री उमाकांत जी ने सभी कार्यकर्ताओं को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी । प्रांतीय उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। बैठक में मुख्य रूप से जगमोहन पाठक जिला अध्यक्ष, सुरेंद्र कौशिक जिला उपाध्यक्ष, कृष्णगोपाल जिला महामंत्री, दीपांजलि शर्मा जिलाध्यक्ष वीरांगना वाहिनी, दीपिका जैन महानगर अध्यक्ष वीरांगना वाहिनी, राजेश पचौरी महानगर अध्यक्ष, डीडी शर्मा महानगर उपाध्यक्ष, अनन्त सारस्वत महानगर उपाध्यक्ष, कुलदीप चौधरी महानगर महामंत्री, मयंक अग्रवाल महानगर महामंत्री, शिवशंकर शर्मा महानगर मंत्री, योगेश सिसोदिया तरौली जिला अध्यक्ष युवा वाहिनी, अजय सिसोदिया महामंत्री, सत्यपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह यमुना नगर अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।