आपातकाल का विरोध-निरंकुश सत्ता के विरोध में संघ का सबसे बङा आन्दोलन : आलोक जी

आपातकाल का विरोध-निरंकुश सत्ता के विरोध में संघ का सबसे बङा आन्दोलन : आलोक जी

 

मथुरा। आपातकाल की 47 वीं बरसी पर लोकतंत्र सेनानी समिति मथुरा के तत्वावधान में गोवर्धन मार्ग स्थित खंडेलवाल सेवा-सदन में आयोजित लोकतंत्र सेनानी परिवार सम्मेलन में बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख आलोक ने आपातकाल विरोधी संघर्ष को सत्ता के विरोध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आपातकाल के विरोध में संचालित सबसे बड़ा आंदोलन बताया । कार्यक्रम में उपस्थित लोकतंत्र सेनानियों, उनकी आश्रिताओं व अन्य वरिष्ठ- कनिष्ठ कार्यकर्त्ता की संख्या से गदगद आलोक जी ने आयोजन कर्ताओं से ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर करने व उसमें युवा पीढ़ी को जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया ।

इससे पूर्व कार्यक्रम का आरंभ भारत माता के चित्र के समक्ष मुख्य वक्ता आलोक, कार्यक्रम के अध्यक्ष राधा किशन जी खंडेलवाल द्वारा संयुक्त रुप से भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया । अतिथि परिचय के पश्चात समिति के संयोजक विनोद कुमार टेंटीवाल व कार्यक्रम संयोजक मुकेश खंडेलवाल एडवोकेट द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख आलोक व सभापति लोकतंत्र सेनानी राधाकिशन जी खंडेलवाल का स्वागत स्वागताध्यक्ष कृष्णदयाल अग्रवाल व व्यवस्था प्रमुख प्रेम जी सर्राफ द्वारा किया गया।

समापन से पूर्व खंडेलवाल सेवा सदन समिति के मुकेश खंडेलवाल एडवोकेट, कैलाश खंडेलवाल, अमृत खंडेलवाल, राजेंद्र खंडेलवाल, आनंद प्रकाश खंडेलवाल, केदार खंडेलवाल, योगेश खंडेलवाल, विष्णु खंडेलवाल व योगीराज सेवा संस्थान के अजय राजावत व उनके साथियों द्वारा मुख्य वक्ता के रूप में पधारे आलोक जी क स्मृति चिन्ह भेंट कर व पटुका पहनाकर अभिनंदन किया गया, कार्यक्रम का सफल संचालन उत्तर प्रदेश लोकतंत्र रक्षक सेनानी कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह द्वारा किया गया । कार्यक्रम में पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, पूर्व विधायक ठाकुर चंदन सिंह, रवीन्द्र पाण्डेय, डॉ रोशन लाल ,राजकुमार सिंह एडवोकेट, डा कृष्ण कुमार कनौङिया, राजेंद्र कैशोरैया, राजेश मंगला, पूरन चन्द्र, गिर्राजकिशोर अग्रवाल, सुभाष गुप्ता, चेतनस्वरूप पाराशर ,यशपाल सिंह कौशिक, जसवंत सिंह, सुरेश गुप्ता, दीपा अग्रवाल, ओमवती अग्रवाल, चंद्रकांति मिश्रा, योगेश आवा, चिन्ताग्रस्त चतुर्वेदी, नरेन्द्र सैनी,संजय शर्मा , मुरारी लाल अग्रवाल, देवेंद्र सिंह राठौर आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही । राष्ट्र गीत वन्देमातरम के सामूहिक गान से कार्यक्रम का समापन हुआ ।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]