
मांट क्षेत्र के गांव बारहमासी पुलिस चौकी का एसएसपी ने किया उदघाटन
मथुरा। थाना अंतर्गत बारहमासी के समीप नयी पुलिस चौकी का रविवार को एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने मंत्रोच्चार के बीच उद्घाटन किया। गौरतलब हो कि इस पुलिस चौकी का नामकरण पुलिस ड्यूटी के दौरान दिवंगत हुए सत्यवीर पहलवान के नाम पर किया गया है।
रविवार को एसएसपी ने बारहमासी पर बनी अस्थाई पुलिस चौकी बारहमासी का विधिवत पूजा अर्चना करने के साथ शिला पट्टिका का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने चौकी भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने कहा कि अब मांट थाने में तीन चौकियां हो गयी हैं। बारह मासी पुलिस चौकी की स्थापना से इस इलाके में अराजक तत्वों की गतिविधियां रुक सकेंगीं। इस मौके पर एसपी देहात श्रीशचंद्र, सीओ नेत्रपाल सिंह,एसओ प्रशांत त्यागी,थाना प्रभारी निरीक्षक सुरीर अशोक कुमार, नौहझील थाना प्रभारी निरीक्षक सधुवन राम गौतम, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रनवीर सिंह, अरुआ प्रधान डिप्टी सिंह, जावरा प्रधान प्रतिनिधि पप्पू बोहरे, मांट राजा प्रधान प्रतिनिधि शिवलहरी, विजेंद्र पालसिंह, अन्तराम अग्रवाल, मनोज गोयल, हुक्म सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन जगदीश त्रिपाठी ने किया।