
बसपा के पूर्व मंत्री पंडित श्याम सुंदर शर्मा को बसपा ने किया निष्कासित
मथुरा। मांट विधानसभा से आठ बार विधायक रहे एवं पूर्व मंत्री पं श्याम सुंदर शर्मा को बहुजन समाज पार्टी ने अनुशासनहीनता अपनाने के चलते पार्टी की सदस्यता समाप्त की। वहीं जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश कदम ने बताया पूर्व मंत्री
श्याम सुंदर शर्मा को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने एवं विरोधी गतिविलियो मे लिप्त होने के कारण उनको बीएसपी पार्टी से निष्कासन किया गया है। वहीं उन्होंने बताया उनको कई बार पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने एवं विरोधी गतिविलियो मे लिप्त होने कीचेतावनी भी दी जा चुकी है। वहीं उन्होंने कहा उनकी कार्य शैली में कोई बदलाव नहीं आया।