
कृष्ण की नगरी में धूमधाम से निकली राम बारात
नगर वासियों ने जगह-जगह किया स्वागत
मथुरा बाल रामलीला कमेटी के तत्वाधान में पानी गांधी पार्क में चल रहे रामलीला मंचन के अंतर्गत आज नगर में भव्य राम बारात निकाली गई राम राम बारात मसानी स्थित अवधपुरी से प्रारंभ होकर कच्ची सड़क ,लाल दरवाजा ,चौक बाजार, स्वामी घाट, छत्ता बाजार तिलक द्वार पहुंची जहां राम बारात का भव्य रूप से स्वागत किया गया बारात में भक्त हनुमान शंकर पार्वती कैला देवी सहित अनेकों झांकियां आकर्षण का केंद्र रही वही विभिन्नता व द्वारा अपने शस्त्रों के साथ काली के स्वरूपों का स्वागत किया गया बारात में सभापति उपसभापति उप प्रधानमंत्री सहित सभी पदाधिकारी भगवान राम की जय जयकार करते चल रहे थे बारात का नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
इस अवसर पर बृज बिहारी अग्रवाल गुरेरा वाले , योगेश आवा , भूपेंद्र चौधरी, दुर्गेश बिंदल, अनिल वर्मा, ललित अग्रवाल, गजेंद्र यादव , योगेश गोयल, विष्णु राजपूत, बिशनदयाल सर्राफ, गोविंद मित्तल, लोकेश तायल , भाजपा नेता मदन मोहन श्रीवास्तव , विजय शर्मा पार्षद , श्याम शर्मा, कृष्णमणि सुबेदार , हरी बाबू बेबी वाले ,राजेंद्र प्रसाद, मानसिंह राजपूत , दिवाकर आचार्य , नारायण शर्मा, अशोक वर्मा एवं समस्त राम भक्त उपस्थित रहे।