
वार्ड 68 में लगाया गया वैक्सीनेशन कैंप
मथुरा । भाजपा एवं भाजयुमो होलीगेट मण्डल के संयुक्त सहयोग से भाजपा मण्डल मंत्री नितिन चतुर्वेदी के चौबिया पाडा के छौंका पाडा स्थित निवास पर वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया , जिसमे लगभग दो सौ डोज लगाई गई एवं कोरोना वारियर को सम्मानित किया गया । जिसमें भाजपा मण्डल अध्यक्ष लोकेश तायल , भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष मृदुल चतुर्वेदी , कार्यक्रम संयोजक एड. अभिषेक ग्वाला , कृष्णमणि सूवेदार , कुंजबिहारी भारद्वाज, वैभव चतुर्वेदी, सुरेंद्र चतुर्वेदी, शरद चतुर्वेदी, विजय , धीरजधारी, अभिषेक आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।भाजपा एवं भाजयुमो होलीगेट मण्डल के संयुक्त सहयोग से भाजपा मण्डल मंत्री नितिन चतुर्वेदी के चौबिया पाडा के छौंका पाडा स्थित निवास पर वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया , जिसमे लगभग दो सौ डोज लगाई गई एवं कोरोना वारियर को सम्मानित किया गया । जिसमें भाजपा मण्डल अध्यक्ष लोकेश तायल , भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष मृदुल चतुर्वेदी , कार्यक्रम संयोजक एड. अभिषेक ग्वाला , कृष्णमणि सूवेदार , कुंजबिहारी भारद्वाज, वैभव चतुर्वेदी, सुरेंद्र चतुर्वेदी, शरद चतुर्वेदी, विजय , धीरजधारी, अभिषेक आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।