घोड़ा गाड़ी से नगर निगम चौराहे पर पहुंचे कांग्रेसी

 

केंद्र सरकार आंख मूंदकर बैठी है महंगाई सुरसा के मुंह की तरह दिन रात बढ़ती जा रही : प्रदीप माथुर

 

 

मथुरा। वृंदावन आज  नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर भाजपा की केंद्र सरकार को महंगाई को लेकर कोसा, पेट्रोल और डीजल रसोई की कीमतों में हुई भारी वृद्धि के खिलाफ सड़कों पर उतरे कांग्रेसी शुक्रवार को घोड़ा गाड़ी लेकर नगर निगम चौराहे पर महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन स्थल पर कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता श्री प्रदीप माथुर जी ने कहा कि पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम आसमान छू गए केंद्र सरकार आंख मूंदकर बैठी है महंगाई सुरसा के मुंह की तरह दिन रात बढ़ती जा रही है अच्छे दिन का वादा करके आई सरकार ने आम आदमी का जीना हराम कर दिया है ,रसोई गैस की मूल्य वृद्धि की वजह से 3800000 लाख गरीब मजदूरों ने उज्ज्वला योजना में मिल रहे सिलेंडरों को लेना बंद कर दिया है ,आम गरीब जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है। कोरोनावायरस की महामारी की वजह से देश की जनता अपने आप को असहाय महसूस कर रही है केंद्र सरकार महामारी से निपटने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है, केंद्र सरकार को ऐसी स्थिति में देश की जनता को आर्थिक मदद करनी चाहिए।

इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष सोहन सिंह सिसोदिया ने कहा कि इस समय देश की जनता मोदी सरकार की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही कि हमें कुछ राहत मिलेगी उस समय पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि की वजह से हर वस्तु की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है क्योंकि डीजल माल ढुलाई का एक मुख्य स्रोत है जबकि विश्व पटल पर क्रूड ऑयल के दाम काफी कम है।

नगर कांग्रेस कमेटी वृंदावन के अध्यक्ष श्री नूतन बिहारी पारीक जी ने कहा कि मोदी सरकार पेट्रोल डीजल रसोई गैस की लगातार मूल्य वृद्धि की जा रही है

कोरोनावायरस एवं लॉकडाउन से गरीब मजदूर व्यापारी किसान नौजवान पूरी तरह से त्रस्त है लाखों परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं भाजपा की मोदी सरकार राहत देने की बजाय लगातार देश में महंगाई बढ़ा रही है देश की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है।

इस अवसर पर सर्वश्री पंडित श्याम लाल शर्मा, श्री बृजेश शर्मा गली वाले, पंडित शशिकांत सारस्वत, वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, आलोक शर्मा, वीरेंद्र सिसोदिया, कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष पंडित ऋषि शर्मा, चौधरी देशराज सिंह, अशोक वैद्य, पीडी गौतम, अनिल अग्रवाल, साधुराम फौजी, हारुन भाई, बुद्धा मिस्त्री, रामबाबू कदम, वैभव गौतम एडवोकेट, सुरेश पैंगोरिया, अनंत आचार्य, मोहन शर्मा, घमन शर्मा, धर्मेंद्र हलवाई, राम चौधरी, राहुल शुक्ला, मदन वर्मा जी, भरत शर्मा, बॉबी भाई, ब्रिज गोपाल उपाध्याय, गिरधारी शुक्ला, आदि रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]