योगी-मोदी की सरकार ने मेले का आयोजन कर इस बार मना दी गरीबों की असली दीपावली : पं श्रीकांत शर्मा

 

मेले में एक जनपद एक उत्पाद योजना की लाभार्थी महिला को सम्मान पत्र देते ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा।

 

 

 

 

शानदार आगाज के साथ हुआ नगर निगम के दीपावली मेले का उद्घाटन

 

 

मथुरा। जहां सफाई वहां स्वास्थ्य, जहां स्वास्थ्य वहां समृद्धि और जहां समृद्धि वहां लक्ष्मी जी का वास के संकल्प के साथ शहर के रामलीला मैदान में नगर निगम के दीपावली मेले का गुरूवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया।

 

सरकारी मेले के आयोजन पर ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि योगी मोदी की सरकार ने इस तरह के आयोजन कर इस बार गरीबों की असली दीपावली मना दी है। सात दिवसीय मेले से समाज के गरीब, निचले वर्ग को सीधा लाभ मिलना तय है। 70 सालों से रही सरकारों ने गरीब वर्ग का भला कभी नही सोचा सदा अपना या अपनों का भला करते रहे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की मंशा है कि विभिन्न आयोजनों से मथुरा-वृन्दावन में अधिकाधिक संख्या में तीर्थ यात्री-पर्यटक आवे ताकि मथुरा के लोगों की अत्यधिक आय हो सके। नगर निगम की स्थापना के वक्त मथुरा स्वच्छ सर्वेक्षण में 450 नम्बर पर था। जब हमने चुनौती स्वीकार करते हुए संकल्प लिया तो अब दस लाख की आबादी वाले शहरों में मथुरा-वृन्दावन 39 वें नम्बर पर है। अब हम सबको मिलकर सफाई पर ध्यान देना हागा जिससे हम देश में ’टॉप टेन’ में आ सके। योगी सरकार बृज की स्वच्छता पवित्रता पर पूरा फोकस किए हुए है। ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि दीपावली मेले से प्रतिभावान लघु व्यापारियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अच्छा अवसर मिलेगा। इस मेले से उनकी अतिरिक्त आय दीपावली पर सुख समद्धि का एहसास करायेगी।

 

मेले के दौरान सृजन संध्या और कल्याण करोति के मूक बधिकर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा पीएम स्वनिधि योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना, स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को टूल किट सम्मान पत्र प्रदान किए गये। जिलाधिकारी नवनीत चहल ने मेले के आयोजन पर नगर निगम की टीम को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार का पूरा ध्यान गरीब तबके के लोगों के उत्थान में लगा हुआ है। इस तरह के आयोजन मील का पत्थर साबित होंगे। दीपावली मेले के मुख्य कर्ता-धर्ता आईएएस नगर आयुक्त अनुनय झा ने कहा कि इस भव्य सरकारी आयोजन से समाज के वास्तविक जरूरत मंद की आर्थिक मदद होगी। पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत मथुरा-वृन्दावन के 11 हजार से अधिक पथ, रेहडी विक्रेताओं को दस-दस हजार का ऋण दिया गया है। इस निधि से मथुरा 75 जिलों की सूची में टॉपटेन में शामिल है। साढे 4 साल में पहली बार हो रहे इस मेले से स्वयं सहायता समूह, पथ विक्रेताओं की आय में उनके उत्पादों की विक्री से काफी बढोत्तरी होगी।

मेले में एक जनपद एक उत्पाद योजना की लाभार्थी महिला को सम्मान पत्र देते ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा।

 

गोवर्धन क्षेत्र के विधायक ठा.कारिन्दा सिंह ने कहा कि योगी सरकार धन्य है जिसने इस मेले का आयोजन कर गरीबों की सच्ची दीपावली मनवा दी। महापौर डा. मुकेश आर्यबन्धु ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम के इस मेले में अधिकाधिक बृजवासी सम्मिलित होकर गरीब तबके की दीपावली मनवायेंगे ऐसी मेरी उनसे कामना है। मेला परिसर में लगे उत्पादों के स्टालों का नगर आयुक्त अनुनय झा ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को निरीक्षण करवाया। इस दौरान मंत्री श्री शर्मा ने दुकानदारों से बातचीत कर जानकारी ली। मेले में वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के तहत विभिन्न उद्यमियों के द्वारा अपनी-अपनी स्टॉल लगवायी गयी, जिनमें उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मस्टर्ड ऑयल, जूट बैग पोशाक, तुलसी कंठी माला, पेडा, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, गोबर से निर्मित विभिन्न प्रकार के उत्पाद, टैप्स सैनेटरी प्रौडक्टस, होम डैकोरेशन प्रौडक्टस, अगरबत्ती, मसाले, खाद्य, मिटटी के बर्तन, मूर्तियां, घी, आदि के स्टॉल लगवाये गये हैं।

 

 

आयोजन में भारी संख्या में नगर निगम के पार्षद भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओ के अलावा आम नागरिक मौजूद रहे।

 

मेले के सफल आयोजन के लिए नगर आयुक्त ने मंच से सभी पार्षदों का आभार व्यक्त करते हुए खासकर मूलचंद गर्ग मीरा मित्तल मीरा अग्रवाल की खुल कर प्रशंसा की।

गोवर्धन क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश, रामलीला सभा के सभापति जयंती प्रसाद अग्रवाल, राधा कृष्ण पाठक सीओ सिटी अभिषेक तिवारी भी मंच पर विराजमान थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]