कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ तकनीकी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

 

मथुरा। कलेक्ट्रेट सभागार में रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर उ0प्र0 लखनऊ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एक अर्धदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। अर्धदिवसीय कार्यशाला में रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स के परियोजना वैज्ञानिक डा. जय मिश्रा एवं इंजीनियर प्रीति चतुर्वेदी द्वारा रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर में एनआरआईएस परियोजना में रिमोट सेन्सिंग एवं जीआईएस तकनीक का उपयोग करके जनपदवार तैयार किये गये डिजिटल डाटाबेस का प्रस्तुतीकरण किया गया एवं उक्त के बारे में जानकारी दी।

उक्त के अतिरिक्त परियोजना वैज्ञानिकों द्वारा रिमोट सेन्सिंग, जीआईएस एवं जीपीएस तकनीक के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई और यह बताया गया कि इस तकनीक का उपयोग कृषि, राजस्व, भू-संचय, जल-संचय, प्राकृतिक आपदा, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, सिंचाई विभाग, जल निगम, नलकूप, सड़क, वन आदि में किया जाता है एवं भुवन पोर्टल पर भी जाकर इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उक्त के अतिरिक्त लिडार तकनीक के बारे में भी जानकारी दी गयी। नेशनल सेन्टर ऑफ जियोइन्फारमेटिक्स (एनसीओजी) वेब पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विभागों के डाटाबेस के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अधिशासी अधिकारी, उप निदेशक कृषि, कृषि रक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, लोक निर्माण, सामाजिक वानिकी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपायुक्त एनआरएलएम, उपायुक्त मनरेगा, जल निगम, लघु सिंचाई एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग  मौजूद रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]