
प्रधान उपचुनाव में गुड़िया देवी की हुई जीत
मथुरा। नौहझील ब्लाक के अंतर्गत गांव कौलाहार में ग्राम प्रधान शिवकुमार पाठक की असमय मृत्यु हो जाने के कारण रिक्त पड़े प्रधान पद उपचुनाव में शनिवार को मतगणना के बाद शिव कुमार पाठक की पत्नी गुड़िया देवी ने हरपाल सिंह हराकर जीत दर्ज की।
शनिवार सुबह मतगणना स्थल खंड विकास अधिकारी परिसर नोहझील में भारी पुलिस बल की मौजूदगी व उप जिलाधिकारी इंद्र नंदन सिंह व क्षेत्राधिकारी रवि कांत पाराशर, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह भाटी की निगरानी में मतगणना प्रारंभ हुई। कुल पड़े 668 मतों में से गुड़िया देवी ने 380 मत हासिल किए तो वही हरपाल सिंह ने 280 मत हासिल किए एवं तीसरे प्रत्याशी योगेंद्र सिंह को 2 मत प्राप्त हुए और 6 मत कैंसिल हुए। गुड़िया देवी ने हरपाल सिंह को 100 मतों से हराकर जीत दर्ज की। उपजिलाधिकारी द्वारा गुड़िया देवी को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया।