
गोकुल नगर पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित ने फीता काट कर किया किसान मेले का शुभारंभ
गोकुल मैं बैंक ऑफ बड़ौदा का किसान पखवाड़ा शुरू
मथुरा। बैंक ऑफ बड़ौदा के स्थानीय शाखा के बैनर तले आयोजित किसान पखवाड़ा मेला में किसानों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये मेला मैं लगभग72लाख35हजार रूपए के किसानों पत्र दिये गयें क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ से उप क्षेत्रीय प्रमुख कौशलेंद्र कुमार एवं कार्यालय प्राथमिक विभाग के अध्यक्ष घनश्याम वार्ष्णेय अवगत कराया गोकुल के बैंक प्रबंधक प्रबल कुमार उप क्षेत्रीय प्रमुख कौशलेंद्र वह गोकुल नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय दीक्षित ने फीता काटकर इस मेले का शुभारंभ किया गोकुल नगर पंचायत के चेयरमैन संजय दीक्षित ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार बार योगी सरकार किसानों को किसान के कामकाज के लिए व खेती के लिए खूब लोन दे रही है और किसानों के लिए भारी छूट भी प्रदान की जा रही है लोन भी बिल्कुल एकदम जिन किसानों को जरूरत है उन्हीं किसानों को दिया जा रहा है मोदी सरकार एक क्लिक में किसानों के सीधे बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर कर रही है जो बीच के बिचौलिया थे उन सभी की दलाली का काम काज मोदी सरकार में योगी सरकार ने बिल्कुल बंद कर दिया है अब किसान के सीधे खाते में सरकार की योजनाओं का सीधा पैसा उनके खाते में जाता है इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख कौशलेंद्र ने सभी किसानों को ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं को लाभ लेने को कहा गोकुल के बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक केवल कुमार ने सभी का धन्यवाद भी दिया इस मौके पर गोकुल शाखा के संयुक्त प्रबंधक यजल प्रताप सिंह विशाल भारद्वाज मनोज कुमार राकेश कुमार विपिन वर्मा इमरान खान बैंक प्रबंधक छटीकरा सचिन वर्मा महोली से हेमराज आजई खुर्द से जूही अग्रवाल राया के बैंक प्रबंधक सोगराज सिंह वाह परमानंद नंदकिशोर मनोज राहुल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।