पुलिस ने चोरी के माल सहित दो अन्तर्राज्जीय चोरों को किया गिरफ्तार

 

 

मथुरा। विगत दिवस थाना हाईवे क्षेत्र, कर्मयोगी नगर, आनन्दवन, राजग्राम, राधा इंक्लेव, प्रगति कुन्ज, राजगार्डन से घर में घुसकर दिन/रात्रि में हुई चोरियों का थाना हाईवे पुलिस टीम ने अन्तर्जनपदीय चोरों को मय चोरी के माल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मार्तण्ड प्रकाश सिंह व पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के कुशल पर्यवेक्षण में अनुज कुमार थाना हाईवे प्रभारी के कुशल नेत्रत्व में उ.नि. शिववीर सिंह चौकी प्रभारी बालाजीपुरम, उ.नि. योगेश नागर चौकी प्रभारी सतोहा, उ.नि. राकेश कुमार, उ.नि. रजत दुबे द्वारा मय पुलिस बल के मुखबिर खास की सूचना पर दो शातिर अन्तर्राज्यीय चोरों को टैकमैन सिटी के अन्दर बिजली घर के पास खाली मैदान से राजू पुत्र रामपाल निवासी नगला बूडी थाना न्यू आगरा जिला आगरा, विजय यादव पुत्र वलराम यादव नि. मुच्चा नगरिया थाना एरवा कटरा जिला औरैया को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से थाना हाईवे क्षेत्र में पूर्व में अलग-अलग तिथियों में कर्मयोगी नगर, आनन्दवन, राजग्राम, राधा इंक्लेव, प्रगति कुन्ज, राजगार्डन कर्मयोगी नगर, आनन्दवन, राजग्राम, राधा इंक्लेव, प्रगति कुन्ज, राजगार्डन कालोनियों में दिन/रात्रि में बन्द घरों के ताले तोडकर घरों में घुसकर हुई चोरियों से सम्बन्धित जेवरात, नगदी आदि बरामद हुए। गिरफ्तार चोरों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]