मथुरा के सेमरी और तरौली गाँव के ग्रामीणों को मिलेगा एटीएम से शुद्ध और ठंडा जल : केबिनेट मंत्री

 

एटीएम कार्ड से ग्रामीण प्राप्त कर सकेंगे प्यूरिफाई कूल वाटर, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने किया पीरामल सर्वजल’ प्लांट का लोकार्पण

 

मथुरा। छाता क्षेत्र के ग्राम सेमरी में इंडसइंड बैंक के सी.एस.आर प्रोजेक्ट के अंतर्गत ’पीरामल सर्वजल के द्वारा शुद्ध पेय जल हेतु प्यूरिफिकेशन प्लांट लगाया गया है। इससे गांव के लिए शुद्ध पेयजल का सुविधा उपलब्ध होगी। प्लांट का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने फीता काटकर किया। इस प्लांट में 600 लीटर प्रति घंटा क्षमता वाली प्योरीफिकेशन मशीन, वाटर एटीएम व पानी को ठंडा करने वाली मशीन लगायी गयी है।

पीरामल सर्व जल सुविधा के टेरटरी मैनेजर दुर्गानंद यादव ने जानकारी दी कि ’पीरामल सर्वजल प्रोजेक्ट’ में आधुनिक व नई तकनीक की प्योरीफिकेशन मशीन, वाटर एटीएम, पानी को ठंडा करने वाली मशीन, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आदि लगवाई गयी है। इसके संचालन के लिए इस 11 सदस्यीय की ’जल समिति’ का गठन किया गया है। समिति में महिलाएं भी सदस्य हैं। इससे ग्रामीणों को शुद्ध ठंडा जल एटीएम से मिलेगा। ग्रामीणों को एटीएम कार्ड दिए गए हैं। एटीएम मशीन से कार्ड को टच करते ही बोतल भरेगी। लोकार्पण कार्यक्रम में चौधरी राजवीर सिंह तथा पिरामल सर्वजल के टेरिटरी मैनेजर मौजूद थे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों को अब शुद्ध पेयजल मिलेगा, जिससे बीमारियों से निजात मिल सकेगी । उन्होंने पीरामल सर्वजल सेवा की प्रशंसा की और सुझाव दिया कि ये संस्थान जनपद के अन्य गाँवों में भी पेयजल सुविधा उपलब्ध कराए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]