
शहीद बादाम सिंह पुलिस चौकी एसएसपी और परिजनों ने फीता काटकर किया उद्घाटन
मथुरा। थाना हाईवे क्षेत्र शहिद बादाम सिंह पुलिस चौकी राधा पुरम स्टेट सराय आजमाबाद का रविवार उद्घाटन मथुरा के एसएसपी ओर शहीद की बेटी सीमा ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
गौरतलब हो कि शहीद बादाम सिंह 7जी जाट बटालियन सन 1996 जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे इनका टैगोर गार्डन थाना हाईवे क्षेत्र की नवनिर्माण चौकी में रह रहा है सरकार द्वारा शहीद पुलिस कर्मियों को शहीद का नाम देकर एक सम्मान भी दिया जा रहा है। इसी सम्मान के चलते रविवार पुलिस चौकी का नाम शाहिद बादाम सिंह पुलिस चौकी राधापुरम स्टेट सराय आजमाबाद थाना हाईवे मथुरा रखा गया चौकी उद्घाटन के में शहीद की बेटी और एसएसपी द्वारा चौकी का फीता काट उद्घाटन बिधि विधान से किया गया।
इस दौरान एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी एमपी सिंह क्षेत्र अधिकारी रिफाइनरी और थाना हाईवे पुलिस और चौकी प्रभारी धर्मेंद्र तथा शहीद का परिवार छोटे भाई मोहन सिंह और उनकी पत्नी माता और बच्चे नरेंद्र सिंह ,बेटी सीमा, और रीना मौजूद रही। इस सम्मान को पाकर शहीद परिवार ने मथुरा एसएसपी और प्रशासन का धन्यवाद किया।