यूपी के मुख्य सचिव और डीजीपी कल वृंदावन में बिहारी जी मंदिर की सुरक्षा को लेकर करेंगे बड़ी बैठक 

 

 

बिहारी जी मंदिर कॉरिडोर को लेकर योगी सरकार एक बार फिर गंभीर 

 

 

 

 

मथुरा ।  बिहारी जी मंदिर कॉरिडोर को लेकर योगी सरकार एक बार फ्रि गंभीर हो गई है।प्रदेश के नए मुख्य सचिव और डीजीपी इस संबंध में बृजवासियों से बातचीत करने के लिए मथुरा आ रहे हैं। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह लखनऊ से स्टेट प्लेन द्वारा आगरा आ कर पूर्वान्ह 11:45 बजे करीब

वह आगरा से कार द्वारा बुधवार को मथुरा आयेंगे। वृंदावन स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र टीएफ्सी पर वह श्री बांके बिहारी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था संबंधी बैठक स्थानीय अधिकारियों के साथ करेंगे।

इस बैठक में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार सहित प्रमुख विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मुख्य

 

सचिव सांयकाल 5:30 बजे कोसी में आयोजित एयर सेपरेशन यूनिट ओर पत सपुनपक इण्डिया के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इस समारोह को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑनलाइन संबोधित भी करेंगे। शायद 6:30 के लगभग मुख्य सचिव आगरा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। मुख्य सचिव के आगमन की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे तैयारी में जुट गए हैं। उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा और मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्याम बहादुर सिंह भी मुख्य सचिव के समक्ष ब्रज में चल रही विभिन्न विकास परक योजनाओं का प्रेजेंटेशन करा सकते हैं। मुख्य सचिव के आगमन को

लेकर मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण नगर निगम सहित कई विभागो में आज काफी गहमा गहमी देखी गई। वहीं डीएम एसएसपी द्वारा मंगलवार को कोसीकलां में बुधवार को होने वाले ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन समारोह की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]