01 ’नवंबर से 30 नवंबर तक ’चलेगा यातायात माह

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया यातायात माह का शुभारंभ

 

 

यातायात व्यवस्था के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक

 

1 नवंबर से 30 नवंबर तक चलने वाले यातायात माह 2021 का एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर व एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह व सीओ ट्रैफिक ने फीता काटकर आज शुभारंभ किया

 

हरी झंडी दिखा रवाना किया जागरूकता रथ

 

मथुरा। हर साल की तरह इस साल भी मथुरा में एक नवम्बर को यातायात माह का शुभारंभ एसएसपी ने फीता काटकर किया। एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर रथ भी रवाना किया, जिसमें ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए पैम्पलेट भी वितरित किए गए, तथा यातायात नियमों के पालन करने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित हुए लोगों को जागरूक भी किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस माह में लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। यातायात नियमों का पालन कर हम जिंदगी में आने वाली कई परेशानियों से बच सकते हैं। यातायात नियमों का सही ढंग से पालन किया जाये तो दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।

गौरतलब हो कि प्रतिवर्ष नवम्बर माह यातायात निदेशालय के निर्देश पर यातायात माह के रूप में मनाया जाता है, जिसके चलते आज टैंक चौराहे पर यातायात पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार पूर्वान्ह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने फीता काटकर किया। उन्होंने यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर शहर में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शहर में रवाना किया। जिसका उद्देश्य सिर्फ लोगों को जागरूक करना है। एसएसपी ने बताया की आज यातायात माह का शुभारंभ किया जा रहा है जो 30 दिनों तक चलेगा। जिसमे यातायात पुलिस द्वारा जगह जगह कैंप लगाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे, एसएसपी ने कहां कि हम सबको सड़क पर वाहन चलाते समय हमेशा यातायात का पालन करना चाहिए और अपने बच्चों को अच्छे संस्कार के साथ साथ ट्रैफिक नियमों का पालन करना भी सिखाएं। यातायात के नियमों की अधिक से अधिक इस माह में जानकारी लोगों को दी जाएगी जिससे आने वाले भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं पर कुछ हद तक अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था जिंदगी की लाइफ लाइन है इसके पालन से हम जिंदगी की लाइफ लाइन को बढ़ा सकते है। केवल अपने लिये ही नहीं यातायात नियमें का पालन दूसरों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। कार्यक्रम में एसपी टै्रफिक हरेन्द्र सिंह, एसपी सिटी एमपी सिंह, सीओ टै्रफिक, परिवहन विभाग के कर निर्धारण अधिकारी भी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]