मुठभेड़ में शातिर बदमाश को पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों को समाजसेवियों ने किया सम्मानित

 

मथुरा। विगत दिनों छाता कोतवाली पुलिस द्वारा सोमवार क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए शातिर बदमाशों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को दबोचने में सफलता हासिल करने वाले पुलिस कर्मियों का सोमवार को कस्बे के प्रमुख समाजसेवियों द्वारा सम्मान किया गया। छाता कस्बे के पुराने जीटी रोड स्थित नबाब साहब मंजिल पर आयोजित एक सादे समारोह में नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष तनवीर आलम और जाकिर हुसैन मुखिया के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज योगेश नागर तथा उनके सहयोगी आरक्षी राहुल बालियान, प्रीत कुमार तथा पिंटू चौधरी का माल्यार्पण कर व पटुका ओढ़ाकर ज़ोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष तनवीर आलम ने अपने उदबोधन में पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाते हुए उनकी बहादुरी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की साथ ही उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को हर सम्भव मदद किये जाने का भी आस्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह केवल ऐसे जांबाज पुलिसकर्मियों की ही बदौलत है कि जो शातिर बदमाश हमारे यहां किसी गम्भीर वारदात को अंजाम देने के लिए आये थे एयर उन्हें उस घटना को अंजाम दिए जाने से पूर्व ही आमने सामने की मुठभेड़ के बाद पुलिस कर्मियों ने अपनी जान पर खेल कर पकड़ लिया। इस अवसर पर स्वागत करने वालों में अधिवक्ता गोविंद राम शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ हेमकुमार वार्ष्णेय, जमील अहमद, सलीम खान, शादाब कुरैशी, अल्तमस आलम साबिर मास्टर गुलफाम कुरैशी ईमरान हूरी क़ुरैशी जमील नेताजी यूसुफ नेताजी सॉफियांन हामिद होटल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]