
बलदेव कब्जे में बिना लाइसेंस झोपड़ी में आतिशबाजी बनाता पुलिस ने दबोचा
भारी मात्रा में हुआ बारूद बरामद
मथुरा। थाना बल्देव क्षेत्र में बिना लाइसेंस के बने-अधबने पटाखे व अवैध बारूद के भंडारण करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बारूद, दो प्लास्टिक कट्टों में बने-अधबने पटाखे आदि बरामद कर कानूनी कार्रवाई की गई है।
बलदेव में उप निरीक्षक सुनील कुमार ने पुलिस के साथ सटीक सूचना पर गांव गढ़सौली, बलदेव में घर के समीप पीछे बनी झौंपड़ी में बिना लाइसेंस के पटाखे बनाने के आरोप में बिरजलाल उर्फ बिज्जी को पकड़ा। प्रभारी निरीक्षक बलदेव नरेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस ने मौके से आरोपी बिरजीलाल को पकड़ा। मौके से पुलिस ने 8 किलो 760 ग्राम अवैध बारूद व दो प्लास्टिक के बोरों में बने-अधबने पटाखे बरामद करते हुए विस्फोटक अधिनियम 9वीं के तहत कार्रवाई की गई है।
बॉक्स
300 ग्राम नशीला गांजा सहित तस्कर अरेस्ट
दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब,गांजा तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बलदेव प्रभारी नरेन्द्र यादव ने भूरा पुत्र सोनी निवासी कासिमपुर सैदपुर को अवैध 300 ग्राम नशीला गांजा सहित गिरफ्तार कर थाना बल्देव पर मु0अ0सं0 337/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।