
पांच दिवसीय दीपोत्सव की हुई धनतेरस से शुरूआत, ग्राहकों से बाजार हुए गुलजार
मथुरा श्रीकृष्ण की नगरी में दीपावली के पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरूआत मंगलवार को धनतेरस से हो गई है। मथुरा से लेकर वृंदावन गोवर्धन सहित अन्य कस्बों में बाजार ग्राहकों से गुलजार दिखाई दे रहे है। मंगलवार बाजार में सुबह से ही लोग त्योहारी सामान की खरीदारी कर रहे हैं। वहीं लोग ज्वेलर्स की दुकान पर सोने चांदी के जेवरात एवं चांदी के सिक्के आदि खरीद रहे हैं।
गौरतलब हो कि कोरोना आपदा के बाद पहली बार बाजार में ग्राहकों की भीड़ देख रही है। ग्राहक दीपावली पूजन के लिए लक्ष्मी गणेश समेत खील बताशे एवं अन्य पकवान बनाने की सामग्री खरीद रहे हैं। वहीं धनतेरस पर लोगों द्वारा ज्वेलर्स की दुकानों से सोने चांदी के जेवरात, चांदी के बर्तन, चांदी के लक्ष्मी गणेश, चांदी के सिक्के, स्टील एवं पीतल के बर्तन आदि की खरीदारी भी की जा रही है। दुकानों पर ग्राहकों की कतार लगी हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि दीपावली पर कोरोना आपदा के बाद बाजार में अच्छी धन वर्षा होगी। जिससे आपदा के दौरान हुए घाटे की भरपाई हो सकेगी। बाजार में ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी पुलिस चौकी के दिनों में गस्त की जा रही है। साथ ही सीओ सदर राम मोहन शर्मा एवं कोतवाली प्रभारी विनय कुमार मिश्र पूरे क्षेत्र पर नजर रखे हुए हैं। मंदिरों पर भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।