फरह पुलिस ने लूटे गये 21 मोबाइल किए बरामद, दो आरोपितों को भेजा जेल, दो अन्य साथियों की तलाश जारी

 

 

एक माह पूर्व ग्वालियर बाईपास पर हुयी थी वारदात

 

मथुरा। पिछले माह नोएडा से बैंगलोर जा रहे केंटर के चालक को मारपीट कर अचेत कर ओपो कंपनी के साढ़े सात करोड़ के मोबाइल लूटने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने फरह ओल क्षेत्र से दो लोगां को गिरफ्तार कर 21 मोबाइल फोन बरामद किये है और इनकी सप्लाई के लिये प्रयुक्त स्विफ्ट कार भी कब्जे में ली है। पुलिस को इनके दो साथियां की तलाश है।

विदित रहे कि गत 5 अक्टूबर को युनताई इंटर नेशनल सप्लाई केन्द्र प्राइवेट लिमिटेड ग्रेटर नोएड़ा ओपो कंपनी के 899 बक्शे प्रत्येक बक्शे में 10 मोबाइल फोन लेकर केंटर संख्या एचआर 55 ऐजे 6562 को लेकर चालक मुनीश यादव चला था रात्रि 10ः30 बजे जैसे ही केंटर ग्वालियर बाईपास पहुंचा तो व्यक्तियां ने लिफ्ट ली इसके बाद केंटर आगे चल दिया तभी बबीना टोल क्रॉस पर दोनों व्यक्तियां ने चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर अचेत कर दिया और उसे वहीं फेंक कर मोबाइल से भरा केंटर लूट ले गये थे। इस मामलें में पुलिस के आला अधिकारियों के हस्तक्षेप पर फरह थाने में मोबाइल कंपनी के मैनेजर सचिन मानव ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी। एसएसपी के निर्देश पर मंगलवार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत ओल क्षेत्र में गोवर्धन ड्रेन जाजम पट्टी के निकट से पुलिस ने लुकमान पुत्र आशू निवासी शिकारपुर ताबडू नुह और यहीं के रहने वाले साद मोहम्मद पुत्र असरूद्दीन को कार संख्या एचआर 96 ए 9416 से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से ओपो कंपनी के लूटे गये 21 मोबाइल भी बरामद हुए है जिनकी कीमत 2 लाख 10 हजार रूपये बतायी जा रही है। पुलिस को इस मामले में इनके दो साथी अजमत पुत्र नसरूद्दीन और उसके भाई अजरूद्दीन की तलाश है जिससे लूटे गये और मोबाइल बरामद हो सकें। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में फरह के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह, उपनिरीक्षक योगेश कुमार, कृष्णस्वरूप पाल आदि शामिल रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]