
ब्रज रसोत्सव मथुरा में दस से, जिलाधिकारी ने अधीनस्थों संग तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक
मथुरा। ब्रज रजोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम, सूचना विभाग, विद्युत विभाग आदि विभागों के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने टी.एफ.सी वृंदावन में बैठक ली स श्री चहल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार तारों की व्यवस्था की जाए और पूरे क्षेत्र में लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । इसी क्रम में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यमुना जी का जल स्तर बढ़ाया जाए और घाट को सुंदर एवं आकर्षक बनाया जाए तथा घटों को साफ़ किया जाए । उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि पूरे स्थल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और लगातार फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव करते रहे।
पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक दिन कुंभ पूर्व वैष्णव वृंदावन क्षेत्र का निरीक्षण करते रहे स उन्होंने कहा कि चोरी पर अंकुश लगाएं तथा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे । उन्होंने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करे और ट्राफिक का संचालन सही से करे स
10 से 19 नवंबर के इस दस दिवसीय ब्रजरज उत्सव कार्यक्रम में लगने वाले हुनर हाट में करीब डेढ़ सौ से अधिक निर्मित उत्पाद बनाने वाले शिल्पीओं की दुकाने लगनी है। इसके अलावा विभिन्न फूड कोर्ट लगाए जाएंगे जहां ब्रज वासियों को देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों के लजीज व्यंजन खाने को उपलब्ध रहेंगे। इस मेले में बच्चों के लिए झूले लगाए जाएंगे । अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाएंगे जिनमें राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भाग लेंगे। जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करें स नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि साफ सफाई बनाए रखें, फुटपाथ से अतिक्रमण हटवाए तथा दुकानों को व्यवस्थित तरीके से लगवाएं एवं आवारा गोवंश को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाए । बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर, उप जिलाधिकारी सदर प्रशान्त नागर,नगर मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव, एस.पी. सिटी एमपी सिंह, ओएसडी एमबीडीए क्रांति शेखर सिंह, सिंचाई, लोक निर्माण, जल निगम, बिजली विभाग सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।