सांसद हेमामालिनी ने वृंदावन में बिजली विभाग के अधिकारियों की लगाई क्लास

 

 

मथुरा । जनपद सहित वृन्दावन नगर की बिगड़ी हुयी बिजली व्यवस्था के सन्दर्भ में सांसद हेमामालिनी ने वृन्दावन ओमेक्स स्थित आवास पर विद्युत विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे लगातार बिजली सप्लाई करने की बात कही है।सांसद हेमामालिनी ने कहा कि विगत दो माह से बृजवासी विद्युत कटौती से परेशान हैं साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं पर भी इसका असर पड़ रहा है वृन्दावन में खुले पड़े विद्युत पैनलों को बंद किया जाये ट्रांसफर्मरों की क्षमता वृद्धि बॉउंड्रीवाल एवं सौंदर्यकरण किया जाये विद्युत अधिकारी एवं

बिजलीघरों पर एसएसओ आम जनता के फ़ेन उठाएं लाइनमैनों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव विभाग को भेजा जाये साथ ही वृन्दावन में बन रहे नये बिजलीघर का निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता संजय कुमार जैन एवं अधीक्षण अभियंता सुरेश चंद्र रावत ने सांसद को उनके द्वारा दिए गए निर्देशों पर तत्काल कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए उनसे आग्रह किया कि राजपुर एवं सुनरख में नए बिजलीघर बनाने एवंरुक्मिणी विहार में 132 एमवीए पावर स्टेशन बनाने के लिए भूमि उपलब्ध करा दी जाए। इस अवसर पर कैबिनेट सदस्य एवं पार्षद वैभव अग्रवाल अनूप शर्मा हरिमोहन पाठक उपस्थित रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]