
गिरिराज तलहटी प्राचीन जंगलेश्वर महादेव मंदिर पर छप्पन भोग का आयोजन
मथुरा । गोवर्धन धाम के आन्यौर स्थित प्राचीन जंगलेश्वर महादेव मंदिर पर आज छप्पनभोग का आयोजन परम पूज्य महाराज जी श्री दीनबंधु दास महात्यागी महाराज जी के सानिध्य में संपूर्ण श्रद्धा एवं सेवा भाव के साथ आयोजित किया गया और भक्त गणों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया
इस अवसर पर महाराज गिरीश दास, महाराज देवकीनंदन ,महाराज ईश्वरदास, महाराज श्यामदास ,महाराज नारायण दास, चौधरी भारत सिंह, अमित गोस्वामी, ठाकुर अशोक सिंह ,रमेश पांडे, राजेश कुंतल, भोला, रोहित, गोपाल चौधरी, हरभान नेताजी, जगबीर चौधरी, एडवोकेट रामेश्वर सिंह, समाजसेवी मनीष लंबरदार , मनोज पांडे और समस्त ब्रज क्षेत्र के भक्तगण उपस्थित रहे ।