
बंद पड़े मकान को चोरों ने बनाया निशाना
मथुरा। थाना गोवर्धन क्षेत्र स्थित कृष्णाविहार कॉलोनी का है जहां पर चोरों के द्वारा एक मकान में लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार बृजेश शर्मा जो कि गुजरात में रहकर पंडिताई का काम करते हैं और उनकी पत्नी गुड्डी देवी कृष्ण विहार स्थित मकान में अकेली रहती है गुड्डी देवी अपने भतीजे की शादी में दिल्ली गई हुई थी इसी बीच चोरों ने मौका पाकर चोरी की इस बड़ी घटना को अंजाम दे दिया चोरों ने उनकी मेन गेट का ताला तोड़ा और अन्दर के दरवाजे का कुंदा तोड़ गर में घुस गए
घटना की सूचना कॉलोनी में दूध देने आने वाले एक दूधिया के द्वारा पड़ोसी राजेश को बताई राजेश ने बृजेश के छोटे भाई के पुत्र प्रेमचंद घटना के बारे में बताया इस चोरी की घटना की जानकारी होते ही आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई ।