भारतीय किसान यूनियन अंबाबता के हजारों कार्यकर्ताओं ने टैंक चौराहे से जिला कलेक्ट्रेट तक किया पैदल मार्च’

 

 

10 दिन में समाधान नहीं तो मथुरा से दिल्ली तक होगा पैदल मार्च : मंडल अध्यक्ष लेखराज सिंह’

 

 पैदल मार्च में किसी किसान को कुछ हुआ प्रशासन एवं सरकार की होगी जिम्मेदारी : जिलाध्यक्ष राजकुमार तोमर’

 

मथुरा। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अंबाबता कर कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने हजारों किसानों की संख्या के साथ आगरा मंडल अध्यक्ष लेखराज सिंह अवैरनी व जिलाध्यक्ष मथुरा राजकुमार तोमर के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं डीएपी खाद ना मिलना, मथुरा में कालाबाजारी चरम पर होने पर डेंगू की महामारी उच्च स्तर पर होने पर सीएमओ का कोई संज्ञान ना लेना ,सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटलों से घूस लेना , सरकार द्वारा एमएसपी पर गारंटी ना देना तीनों बिल वापस ना होना किसानों की फसल एमएसपी पर नहीं खरीदना, व किसानों की अनेकों समस्याओं को लेकर टैंक चौराहा मथुरा से जिला कलेक्ट्रेट तक किसानों ने हजारों की संख्या के साथ पैदल मार्च किया तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

आगरा मंडल अध्यक्ष लेखराज सिंह पहलवान ने बताया कि यदि 10 दिन के अंदर किसानों की समस्याओं का समाधान ना हुआ तो आगरा मंडल के सभी किसान सड़क पर उतरेंगे और अधिक जनसंख्या के साथ मथुरा जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा तथा मथुरा से दिल्ली तक पैदल मार्च किया जाएगा जिसमें यदि किसी किसान को को कोई खतरा हुआ या कोई किसान घायल हुआ तो उसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। मथुरा जिला अध्यक्ष राजकुमार तोमर ने बताया कि किसानों का पूर्ण रूप से शोषण किया जा रहा है किसानों की फसल बुवाई हो चुकी है लगभग 10 प्रतिशत फसल बुवाई रह चुकी है जिसके लिए किसानों को दिए कि नहीं मिला और किसानों ने बिना डीएपी के खाद के फसल की बुवाई कर दी है यह पूर्ण रूप से सरकार की मंशा है किसानों को जान से मारने की। कलेक्ट्रेट मार्च में मंडल अध्यक्ष लेखराज सिंह ,जिला अध्यक्ष राजकुमार तोमर, जिला सलाहकार उदयवीर सरपंच, जिला संयोजक अवधेश रावत ,मुकेश प्रधान ,पंकज उर्फ लाला प्रधान ,रतन वीर सिंह, लाल सिंह तोमर ,राष्ट्रीय सचिव बिल्ला नेताजी ,हरिपाल प्रधान ,साधु प्रधान ,डॉक्टर संदीप, सोनवीर सिंह ,अमित फौजदार ,शिव कुमार तोमर ,भूपेंद्र चौधरी ,अनीश उपाध्याय ,देवेंद्र पारसोली ,बेदू कमांडो, राजू पंडित, सत्यवीर चौधरी, सुभाष उपाध्याय, सुरेंद्र चौधरी, छोटू, चेतन, योगेश तोमर, जीतू पहलवान ,गब्बर पहलवान , सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं हजारों किसान व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]