हिंदुत्व जैसी सहिष्णुता किसी अन्य मजहब में नहीं – देवकीनंदन महाराज

 

हिंदुत्व आतंकी संगठन जैसा होता तो राम मंदिर के लिये इतना इंतजार नहीं करते – देवकीनंदन महाराज

 

वृन्दावन । कॉंग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा अपनी किताब सनराइज ओवर अयोध्या में हिंदुओ की तुलना ईस्लामिक आतंकी संगठन आईएसआईएस से किये जाने का हिंदु संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है । भागवत प्रवक्ता एवं सनातन धर्म प्रचारक देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने हिंदुओं की तुलना आतंकी संगठन से किये जाने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है । शनिवार को छटीकरा स्थित ठा0 श्रीप्रियाकान्तजू मंदिर पर कथा के मध्य उन्होने कहा कि अगर हिंदु ईस्लामिक विचारधारा के संगठनों की तरह कट्टरवादी होते तो इतने दिनों तक अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये इंतजार नहीं किया जाता । सैकड़ों वर्षों तक हिंदुओं ने अपनी भावनाओं को बांधकर न्यायपालिका के निर्णय की प्रतिक्षा की । इससे बड़ी क्या सहिष्णुता होगी । उन्होने कहा कि अगर हिंदु उदारवादी नहीं होता तो मथुरा-काशी के मंदिरो पर किसी दूसरे धर्मस्थलों की छाँया भी नहीं पड़ती । जिहादी विचारधारा को समाज और देश के लिये खतरा बताते हुये देवकीनंदन महाराज ने कहा कि हिंदुत्व शांति और दया का संदेश देता है । संसार के किसी भी देश को हिंदुत्व की विचारधारा ने नुकसान नहीं पहुॅचाया है । राजनीतिक स्वार्थ के लिये हिंदु विरोधी बयान देकर देश को तोड़ने की साजिश रची जा रही है । उन्होने मॉंग करते हुये कहा कि हिंदु विरोधी विचारधारा को बढ़ावा देने वाले साहित्य और व्यक्तियों पर रोक लगनी चाहिये

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]