
बसपा प्रत्याशी एसके शर्मा ने किया लक्ष्मीनगर लिंक रोड में जनसंपर्क
मथुरा। शुक्रवार को मथुरा -वृंदावन विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मी नगर लिंक रोड जन्मभूमि में बसपा प्रत्याशी एसके शर्मा ने जन संपर्क कर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी ने बताया कि जब प्रदेश में मायावती की सरकार थी तो विकास कार्य क्या होता सबने देखा थो। लोगों ने जनंसपर्क अभियान के दौरान माला पहनाकर और स्वाफा बांधकर स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ मुख्य सेक्टर प्रभारी सत्यप्रकाश कर्दम, बसपा योगेश कुमार, ताराचंद गोस्वामी, नरेश, बंवशी लाल, देव उपाध्याय, अनिल शर्मा, ललित स्वामी, आदि मौजूद रहे।