
वार्ड नंबर 37 में लगाया गया विशाल वैक्सीनेशन कैंप
मथुरा । ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर मथुरा नगर निगम के वार्ड नंबर 37 के आने वाले सभी स्थानीय निवासियों के लिए संक्रमण बीमारी कोरोना कोविड-19 से बचने के लिए वार्ड नंबर 37 ,100 फुटा रोड नियर पुष्पांजलि सिसोदिया क्लीनिक के पास मथुरा पर एक दिन के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 12 वा वैक्सीन कैंप लगवाया गया l इस कैंप में 18 और 45 से अधिक उम्र के लोगों को डॉक्टर सागर रोजगार ,संग्राम सिंह संतोष रावत शिवनारायण अंकित प्रजापति ,कुलदीप,मनीष, रिंकी आलोक शेखर के द्वारा 320 लोगों को कोवैक्सीन व कोविशिल्ड वैक्सीनेशन की पहेली डोज व दूसरी डोज़ लगाई गई | इस कैंप का शुभारंभ बलदेव विधायक समिति मुख्य संरक्षक पूरन प्रकाश ने फीता काटकर किया l वैक्सीनेशन कैम्प संयोजक डॉक्टर सचिन, सह संयोजक सत्यदेव शर्मा ने अपने वार्ड को लगातार जागरूक करते हुए इस कैंप को सार्थक बनाने के लिए सराहनीय प्रयास किए गए | वार्ड नंबर 37 के पार्षद श्री पाल बघेल ने कहा कैंप के द्वारा सैकड़ों की संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लोग कैंप में आए हैं उसके लिए उन्होंने ब्रज यातायात एवं पर्यावरण समिति को सराहनीय काम के लिए दी बधाई l प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने इस सफल कैंप के लिए उन्होंने पूरे आयोजन टीम को बधाई देते हुए बताया अभी तक समिति के द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए तीन 3273 लोगों को वैक्सीनेशन करवाया जा चुका है समिति का आगे भी प्रयास जारी रहेगा इस कैंप में आने वाले सभी लोगों की अच्छी सेहत और स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की गई | समिति संरक्षक नरेंद्र सिंह के द्वारा वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट दिए गए l अतिथि के रूप में कैंप में शामिल हुई सभी श्री लोकमणि शर्मा महाविद्यालय के चेयरमैन योगेश शर्मा उर्फ भूरा भैया कैप सभी को उत्साहित करते हुए सभी को जागरूक करते हुए वैक्सीनेशन करवाने का अनुरोध किया | स्थानीय लोगों के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित के साथ ब्रज यातायात वा मुहिम की सभी ने की सराहना | वैक्सीनेशन कैंप में यातायात मनोज ठाकुर ने कहा ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति समाज के लिए कार्य सराहनीय काम इसके लिए पूरी टीम बधाई के पात्र है | वैक्सीनेशन कैंप में पंकज प्रकाश ,भाजपा नेता सत्य पाल चौधरी, महासचिव सत्यदेव शर्मा, कपिल राणा, डॉक्टर सचिन, बिट्टू ठाकुर, गोपाल सिसोदिया राहुल अजय ठाकुर अजीत चौधरी प्रवीण पाठक |