
ब्रज रज उत्सव अंतर्गत लगी नंदगांव- बरसाना की परिक्रमा
मथुरा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित ब्रज रज उत्सव अंतर्गत समूचे ब्रज क्षेत्र मथुरा के पुण्य तीर्थ स्थलों की परिक्रमा लगाने के क्रम में गुरुवार को नंदगांव और बरसाना क्षेत्र की परिक्रमा लगाई गई। परिक्रमा में प्रदेश के केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण और परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आईएएस नगेंद्र प्रताप सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता प्रसिद्ध साधु संतो के साथ-साथ आम नागरिक, सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों ने परिक्रमा कर पुण्य लाभ कमाया ।
नंदगांव की परिक्रमा के दौरान स्कूली छात्रा राधा कृष्ण के सुंदर लोकप्रिय भजन गाते हुए चल रही थी जिनको सुनकर परिक्रमार्थी अलौकिक आनंद लेते देखे गए। प्रमुख कुंडो के सामने से गुजरती परिक्रमा ढोल ताशे नगाड़े जैकारे योगीराज में हिंदू संस्कृति के बलवान होने का आभास करा रही थी। नंद गांव के पश्चात दोपहर बरसाना में राधा रानी की भारी संख्या में लोगों ने परिक्रमा लगाई ।
केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने बरसाना में भी दल बल के साथ भाग लिया। परिक्रमा के दौरान कई स्थानों पर आम लोगों ने फूलों की वर्षा कर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की । दोनों परिक्रमा समाप्ति के उपरांत आईएएस नगेंद्र प्रताप ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा कल शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से मथुरा की परिक्रमा की जाएगी। परिक्रमा विश्राम घाट से प्रारंभ होगी। उल्लेखनीय रहे कि ब्रज रज उत्सव अंतर्गत वृंदावन गोवर्धन राधा कुंड के पश्चात नंदगांव बरसाना की परिक्रमा पूर्ण हो चुकी है।
ब्रज रज उत्सव अंतर्गत लगी नंदगांव- बरसाना की परिक्रमा
मथुरा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित ब्रज रज उत्सव अंतर्गत समूचे ब्रज क्षेत्र मथुरा के पुण्य तीर्थ स्थलों की परिक्रमा लगाने के क्रम में गुरुवार को नंदगांव और बरसाना क्षेत्र की परिक्रमा लगाई गई। परिक्रमा में प्रदेश के केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण और परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आईएएस नगेंद्र प्रताप सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता प्रसिद्ध साधु संतो के साथ-साथ आम नागरिक, सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों ने परिक्रमा कर पुण्य लाभ कमाया ।
नंदगांव की परिक्रमा के दौरान स्कूली छात्रा राधा कृष्ण के सुंदर लोकप्रिय भजन गाते हुए चल रही थी जिनको सुनकर परिक्रमार्थी अलौकिक आनंद लेते देखे गए। प्रमुख कुंडो के सामने से गुजरती परिक्रमा ढोल ताशे नगाड़े जैकारे योगीराज में हिंदू संस्कृति के बलवान होने का आभास करा रही थी। नंद गांव के पश्चात दोपहर बरसाना में राधा रानी की भारी संख्या में लोगों ने परिक्रमा लगाई ।
केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने बरसाना में भी दल बल के साथ भाग लिया। परिक्रमा के दौरान कई स्थानों पर आम लोगों ने फूलों की वर्षा कर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की । दोनों परिक्रमा समाप्ति के उपरांत आईएएस नगेंद्र प्रताप ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा कल शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से मथुरा की परिक्रमा की जाएगी। परिक्रमा विश्राम घाट से प्रारंभ होगी। उल्लेखनीय रहे कि ब्रज रज उत्सव अंतर्गत वृंदावन गोवर्धन राधा कुंड के पश्चात नंदगांव बरसाना की परिक्रमा पूर्ण हो चुकी है।