दो युवकों की पब जी गेम खेलते हुए ट्रेन से कटकर मौत

 

 

मथुरा। थाना जमुनापार क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीनगर के समीप सीएनजी पेट्रोल पंप के पीछे शनिवार दो युवक मोबाइल में पब-जी गेम खेलते हुए ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। क्षेत्रीय लोगों ने घटना की सूचना राया पुलिस को दी। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस अधिकारियों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे है।

थाना जमुनापार क्षेत्र के मथुरा कासगंज रेलवे लाइन पर लक्ष्मीनगर के समीप सीएनजी पेट्रोल पंप के पीछे रेलवे लाइन पर शनिवार दो युवकों के शव रेल ट्रैक पर पड़े हुए थे । घटनास्थल के निरीक्षण से पता चला कि मृतक ईयर फोन लगाए थे एक मोबाइल फोन में पब जी गेम भी पुलिस को चलता हुआ मिला। पुलिस ने इनकी पहचान कपिल (18) व गौरव कुमार (18) के रूप में की है। दोनों मृतक जमुनापार के कालिंदी कुंज के निवासी थे। इंस्पेक्टर शशि प्रकाश ने बताया कि ईयर फोन लगा होने और फोन में पब जी चलता मिलने से माना जा रहा है कि दोनों गेम खेल रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए। युवकों की मौत की सूचना स्वजनों को दी गई

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]