जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, लगाएं बसों पर स्टीकर

 

मथुरा। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने 12 बजे नया बस स्टैण्ड तथा 04 बजे केडी डेन्टल कॉलेज के सभागार में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें उन्होंने अधिकारी व कर्मचारियों से कहा कि घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाये। दिनांक 10 फरवरी 2022 को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

जिला मजिस्ट्रेट ने बस, ऑटो, रिक्शा आदि पर स्टीकर लगाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया और सभी अधिकारियों से कहा कि अपनी-अपनी गाड़ियों पर मतदाता जागरूकता वाले स्टीकर लगवाना सुनिश्चित करें।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं कि लोगों को जागरूक किया जाए कि जिनका मतदाता सूची में नाम है वह अधिक से अधिक मतदान करें। इस बार मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान का समय निश्चित किया है। भारत निर्वाचन आयोग मतदाताओं की सुविधा के लिए तरह-तरह के इंतजाम कर रहा है और कहा कि जो नवयुवक मतदाता हैं तथा जो नई बहुएं आई हैं वह भी अपने मत का प्रयोग करें। जो वृद्धजन व दिव्यांग मतदाता हैं उनका भी सहयोग करके मतदान कराएं। दिनांक 10 फरवरी 2022 को अपनी सुविधानुसार मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करें।

किसी का कोई दबाव नहीं है कि किसे वोट देना है अपने मन मुताबिक मत का प्रयोग करें, लेकिन मतदान अवश्य करें बूथ लेवल ऑफिसर घर-घर मतदाता पर्ची देंग,े उसे लेकर जाकर मतदान करें इसके अलावा आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड आदि से भी मत पड़ेगा मतदान सकुशल संपन्न हो इसलिए यह सब आपकी सहायता के लिए इंतजाम किया गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगानन्द पाण्डेय ने कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी आप लोग वोटर आईडी को जान सकते हैं, इसके अलावा अगर कोई डराता धमकाता है तो सी बिजिल एप भी लागू है उसमें शिकायत दर्ज कराएंगे तो तत्काल कार्यवाई होगी। इसके साथ ही 1950 टोल फ्री नंबर भी शिकायत करने के लिए संचालित है उसमें भी आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

नगर मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव ने कहा कि आप लोग अधिक से अधिक मतदान करें। अपनी वोट की ताकत को समझें, आपके मतदान के रिकॉर्ड से ही आपकी ताकत बढ़ेगी। बूथ लेवल ऑफिसर पर्ची देंगे, उसमें आपका भाग संख्या, बूथ आदि की जानकारी रहेगी। आप अपने परिवार के मतदाता तथा पास पड़ोस के लोगों को प्रेरित करके ले जाएं तथा मतदान सबसे बड़ा दान होता है इसका प्रयोग अवश्य करें। स्वीप को-ऑर्डिनेटर डॉ0 पल्लवी सिंह ने घर घर जाकर लोगों को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम में एआरटीओ मनोज कुमार वर्मा सहित विभिन्न संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]