सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस और सपा ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

 

 

मथुरा । संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर सरकार को घेरने वाले लोकसभा एवं राज्यसभा सांसदों के निलंबन की कार्रवाई के विरोध में आज कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर केंद्र सरकार की बर्खास्तगी की मांग की।कांग्रेस और सपा नेताओं का कहना था कि आजादी के बाद पहली बार दोनों सदनों के इस बड़ी संख्या में सदस्यों का निलंबन किया गया है। जो आज तक नहीं हुआ। जनता द्वारा संसद में अपनी आवाज बुलंद करने वाले जनप्रतिनिधियों के साथ सरकार का यह रवैया लोकतंत्र का गला घोटने के सामान है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सपा ने प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत एसएसपी कार्यालय के निकट घरना प्रदर्शन कर विपक्ष के 142 सांसदों के निलंबन की कार्रवाई पर आक्रोश जताया और इन्हें तुरंत बहाल करने की मांग की। जिला प्रशासन के सौंपे ज्ञापन में सपा ने लोकतंत्र की बहाली और संविधान की रक्षा के

लिए भाजपा सरकार के भाजपा सरकार को

बर्खास्त किए जाने की मांग की। इस मौके पर तनवीर अहमद, अजीत सिंह, अबरार हुसैन, रनवीर सिंह धनगर, रामधन गुर्जर, राघवेंद्र सिंह, नरेश यादव, विभोर गौतम, अनु कुरेशी, संजय रावत, जावेश्वर यादव, रितु गोयल,सबनम कुरेशी, राजेंद्र सिकरवार, रमेश चंद्र कुशवाहा भूरा शेख, श्याम मुरारी चौहान, अशोक जाटव, आदि मौजूद थे। वहीं कांग्रेस द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष एकत्रित होकर सांसदों के निलंबन पर नाराजगी व्यक्त

की गई और कहा गया है कि भाजपा सरकार लगातार जनविरोधी कायों से जुड़ी और इसके विरुद्ध आवाज उठाने वाले विपक्षी सांसदों के विरुद्ध असंवैधानिक कार्रवाई कर लोकतंत्र की खिल्ली उड़ाई जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]