जिला प्रशासन के आश्वासन पर किसानों की भूख हड़ताल स्थगित

 

 

सभी किसानों ने सिल्ट सफाई कार्यों को 10 दिन में पूर्ण कराने का अल्टीमेटम जिला प्रशासन को दिया।

 

मथुरा। किसानों की समस्याओं को लेकर रविवार को सिंचाई बंधु के उपाध्यक्ष के आवास पर सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित प्रेसवार्ता में भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान, हरैश ठैनुआँ एवं भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिलाध्यक्ष राजकुमार तोमर एवं उनके अन्य साथियों ने समय से पानी ना मिलने को लेकर असंतोष व्यक्त किया एवं कुछ एक जगह गुणवत्ता परक सफाई कार्य ना किए जाने के लिए नाराजगी व्यक्त की। वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने पर सभी किसानों ने सिल्ट सफाई कार्यों को 10 दिन में पूर्ण कराने का अल्टीमेटम जिला प्रशासन को दिया।

किसानों की उपस्थिति में प्रेस वार्ता का आयोजन िंसंचाई बंधु समिति के उपाध्यक्ष सुधीर रावत के आवास पर संपन्न हुई। जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए किसानों ने बताया कि जनपद में चल रहे सिल्ट सफाई के कार्यों में सकारात्मक प्रगति हुई है जैसे कि ओमप्रकाश सिंह मीर ने बताया कि राया क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते में नहरों पर अच्छी साफ सफाई की है। मगोर्रा एवं फोंडर क्षेत्र से आए हुए किसानों में जितेंद्र सिंह, दिगंबर सिंह, चंद्रपाल सिंह एवं वेद प्रकाश चाहर आदि ने बताया कि हमारे क्षेत्र की माइनर रसूलपुर माइनर, सोन माईनर, बछगाँव माईनर एवं फोंडर राजवाह आदि पर भी अच्छा कार्य हुआ है। बरसाना एवं नंदगांव क्षेत्र से आए हुए अजीत बेनीवाल, रवि कुंतल, दीपक चौधरी एवं डॉक्टर नंदन सिंह आदि किसानों ने बताया कि क्षेत्र में उपाध्यक्ष सुधीर रावत के निरीक्षण के पश्चात अपेक्षित परिवर्तन आया है। शेरगढ़ क्षेत्र से आए हुए किसानों में महावीर सिंह जादौन प्रधान शहजादपुर , रामवीर सिंह जादौन एवं खेम सिंह जादौन ने सफाई कार्य को लेकर संतोष व्यक्त किया। वार्ता में सम्मिलित सभी किसानों द्वारा आज सोमवार की प्रस्तावित भूख हड़ताल को रद्द किए जाने की सिफारिश पर एवं सिटी मजिस्ट्रेट व सिंचाई विभाग के अफसरों के आश्वासन पर सुधीर रावत द्वारा भूख हड़ताल को स्थगित कर 10 सूत्रीय मांग पत्र प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा गया और शेष रह गए सिल्ट सफाई कार्यों को 10 दिन में पूर्ण कराने का अल्टीमेटम जिला प्रशासन को दिया । सिंचाई विभाग के अफसरों का नेतृत्व कर रहे अधिशासी अभियंता सौर्यवर्धन सिंह ने कहा कि जो भी खामियां रह गई हैं उनको शीघ्रातिशीघ्र दूर कर देंगे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]