
सपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान और केक काटकर मनाया नेता जी का जोरदार जन्मदिन
मथुरा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक संरक्षक नेताजी मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सोमवार को बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया और केक काटकर जश्न मनाया।
कृष्णा नगर स्थित एक होटल में समाजवादी पार्टी के संस्थापक संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्म दिवस पर महानगर अध्यक्ष डॉ अबरार हुसैन की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले फ्रंटल संगठन लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष मुन्ना मलिक के नेतृत्व में दर्जनों साथियों ने रक्तदान कर नेता जी की लंबी आयु की कामना की तत्पश्चात केक काटकर फल और मिठाई वितरण कर जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सरदार सिंह और पूर्व विधायक हुकुमचंद तिवारी रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष पाल बृजेश सिंह तनवीर अहमद चौधरी शहीद श्याम मुरारी चौहान प्रदीप चौधरी चौधरी विनोद सिंह अजय सिंह श्रीमती रितु गोयल मौजूद रहे।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डॉ अबरार हुसैन ने कहा कि नेता जी ने हमेशा दलित पिछड़ा शोषित वंचित मजलूम गरीब पीड़ित की मदद की है। पूर्व प्रत्याशी गोवर्धन विधानसभा प्रदीप चौधरी ने कहा नेता जी जब देश का रक्षा मंत्री थे तो उन्होंने सैनिकों की तनखा में पांचवा वेतन आयोग लगाने का काम किया और वही हमारे वीर सैनिक जो शहीद हो जाते थे उनके पार्थिव शरीर को घर पहुंचाने का इंतजाम किया इससे पूर्व किसी भी सैनिक का पार्थिव शरीर उसके घर पर नहीं आता था केवल कपड़े आते थे ऐसे ऐतिहासिक कार्य मुलायम सिंह यादव ने किए।
कार्यक्रम का संचालन नगर महासचिव रवि यादव वरिष्ठ नेता प्रहलाद यादव द्वारा किया गया। समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं ने नेता जी के पद चिन्हों पर चलकर प्रदेश और देश की सेवा करने का संकल्प लिया। यूथ विंग के राष्ट्रीय सचिव विभोर गौतम लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष मुन्ना मलिक कमरुद्दीन नीरज क्रांति कार्तिकेय यादव जब्बार मलिक मोहित यादव नदीम उस्मानी शाहरुख खान सचिन जाटव रवि दिवाकर आदि नेता कार्यकर्ताओं ने नेता जी के जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान किया। कार्यक्रम में सुरेश निषाद गुरमुखदास दिनेश यादव संजय समाजवादी पवन चौधरी भूरा शेख रवि जाटव अभिषेक यादव जितेन सिंह सेंगर भगवती चतुर्वेदी देवकीनंदन कश्यप रघुराज यादव सतीश पटेल कमरुद्दीन अमर सिंह यादव संजय फारुकी मुरारी यादव शबनम कुरेशी मदन लाल जाटव डॉ राजेंद्र प्रसाद लोधी विक्रांत खंडेलवाल अमित धनगर अमित लखन गुर्जर गोविंद शर्मा अंकित यादव राहुल कुमार अहमद अली फौजी कन्हैया लाल सैनी मान सिंह पटेल जीशान कुरैशी मनोज जिंदल अरविंद अग्रवाल कबीर कुरेशी मोनू गौरव कांत शर्मा अनिल शर्मा अमित आसमानी कन्हैयालाल गौतम कार्तिकेय यादव कपिल कुमार कैलाश निषाद आदि मौजूद रहे।