
आरसीए महाविद्यालय : चुनावी वादे विषय पर भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न
मथुरा। भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के तहत जिले के आर.सी.ए महाविद्यालय में मंगलवार चुनाव परिणामों को प्रभावित करते चुनावी वादे“ विषय पर भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न करायी गयी। जिसमें प्रथम स्थान पर दो छात्राएं असमां एम ए उत्तरार्द्ध (राजनीति शास्त्र) एवं गौरी दीक्षित एम ए उत्तरार्द्ध (हिन्दी) रहीं तथा द्वितीय स्थान पर बी ए द्वितीय वर्ष की ईशा खण्डेलवाल और तृतीय स्थान पर बी ए प्रथम वर्ष की डौली रहीं। आर.सी ए महाविद्यालय में 18$ बच्चों के वोटर आई डी फार्म भी भरवाए गये। कार्यक्रम का संयोजन डॉ नीतू गोस्वामी एन.एस.एस अधिकारी द्वारा किया गया।