गौ तस्कर और टटलू गैंग की धरपकड़ को लेकर हाथिया में पुलिस मार्च

 

 

दो महिलाओं को असलाह सहित किया गिरफ्तार

 

मथुरा। बरसाना पुलिस ने हाथिया गांव में करीब आधा दर्जन से अधिक शातिर अपराधियों के घरों पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने अधबने अवैध असलाह बरामद किये। दबिश के दौरान पुलिस ने दो महिलाओं को भी पकड़ा है।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशानुसार बांछित अपराधियों की धरपकड तथा अपराध तथा अपराधियों की गतिविधि पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चन्द्र व क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार मलिक थाना बरसाना द्वार गठित टीम व पीएसी पुलिस बल के साथ मंगलवार शाम को ग्राम हाथिया में लूटपाट,गौ-तस्कर,गैगेस्टर आदि बदमाशो के ग्राम हाथिया स्थित मस्कन पर जगह-2 दविश दी तथा सम्पूर्ण ग्राम हाथिया में फ्लैग मार्च किया गया। जिससे थाना क्षेत्र मे शान्ति/कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके । इस दौरान नजराना पत्नी अनीस निवासी हाथिया थाना बरसाना तथा शवाना पत्नी अनीस निवासी हाथिया थाना बरसाना पुलिस ने 3 कारतूस 315 बोर, 4 खोखा कारतूस 12 बोर व 2 बैरल टूटी हुई बरामद की हैं। पुलिस ने अनीस के मकान से दो महिलाओं को हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस कार्रवाई से पहले आधा दर्जन शातिर अपराधी गांव छोड़कर फरार हो गये।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]