
जवाहर बाग में मिला टैम्पो चालक का शव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
मथुरा। थाना सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत बुधवार जवाहर बाग इलाके में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस जांच के बाद पता चला टैम्पो चालक की हत्या गला रेत कर की गई है। घटना की सूचना पर पहुंचे एसएसपी ने जल्द खुलासे की बात कही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मंगलवार रात औरंगाबाद के समीप स्थित नैना पुरम कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय लाखन सिंह गुटखा लेने की कह कर घर से निकला था। इसके बाद काफी देर तक उसके वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई तो उसकी देर रात तक सभी मिलने वाले व अन्य स्थलों पर तलाश की लेकिन कहीं पता न चल सका। परिजन सुबह फिर उसकी तलाश में जुट गये। बुधवार सुबह जवाहर बाग में टहलने गये लोगों को एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा दिखाई दिया तो वहां सनसनी फैल गयी। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने अधीनस्थों के साथ मौका मुआयना किया। इस दौरान युवक की शिनाख्त लाखन निवासी औरंगाबाद के रूप में हुई तो परिजन भी मौके पर पहुंच गये। युवक की हत्या की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए नमूने कलेक्ट किये। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज मामले की जांच में जुट गयी। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर द्वारा बताया गया कि यह कल मंगलवार शाम को 5 बजे अपने घर से निकले थे। और फिर घर नहीं पहुंचे आज बुधवार को इनका शव जवाहर बाग में मिला है। गले पर तथा अन्य शरीर पर चोट के निशान हैं। बॉडी को पोस्मार्टम के लिए भेजा जा रहा है तहरीर के आधार पर मुक़दमा पंजीकृत किया जायेगा। इस घटना में दो जो भी दोषी होगा उसको गिरफ्तार कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और घटना का जल्द खुलासा किया जायेगा।