
व्यापारियों ने कोतवाली पर किया प्रदर्शन, किशोर नहीं मिला तो कराएंगे बाजार बंद
23 अक्टूबर से लापता का पुलिस अभी तक पता लगाने में रही है असफल
मथुरा । करीब एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए कपड़ा व्यापारी के पुत्र की बरामदगी को लेकर आज व्यापारियों ने प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए काफी हंगामा काटने के बाद कोतवाली प्रभारी के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के नाम ज्ञापन सौंपा है।
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एवं थोक कपड़ा व्यवसाई समिति के संयुक्त तत्वधान में व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए लापता राधा किशन गुप्ता के पुत्र मोहित गुप्ता की बरामदगी को लेकर आज शहर कोतवाली पर जबर्दस्त ढंग से नारेबाजी व प्रर्दशन कर ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन पर व्यापारी के पुत्र के लापता होने की तहरीर देने के बाद भी आज तक कोई सुराग न लगा पाने के चलते आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में व्यापारियों की सरकार होने के बाद भी शासन प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। नगर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष रमेश चंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि मोहित के लापता होने की सूचना 23 तारीख को ही दे दी गयी थी किंतु अभी तक पुलिस उसका पता लगाने में असफल रही है। सुनील अग्रवाल ने कहा कि अगर बच्चे को दो दिन
के अंदर बरामद नहीं किया तो हम त्योहार पर बाजार बंद करा कर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। थोक कपड़ा व्यवसाई समित के अध्यक्ष मीना लाल अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन चार पांच दिन से लड़के के पिता को केवल आश्वासन देने में लगा हुआ हैं।इस दौरान व्यापारियों ने कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय बच्चे की लोकेशन इलाहाबाद रूट पर मिलने की बात भी बताई। प्रदर्शन के दौरान गुरुमुख दास राकेश प्रेस वाले
सुनील साहनी रामचंद्र खत्री शशि भानु गर्ग हेमेंद्र गर्ग भगवान चतुर्वेदी प्रेम शंकर अग्रवाल राज नारायण गौड़ विनोद अग्रवाल योगेश अग्रवाल दिनेश आनंद पापे गोविंद अग्रवाल सुनील बजाज महेंद्र प्रताप गौतम लक्ष्मण दास कालरा मुकेश अग्रवाल अतुल शर्मा हरिओम सिंघल हीरा लाल मनोज अग्रवाल पंकज अग्रवाल प्रेम किशोर शर्मा महेश अग्रवाल आदि सहित बड़ी संख्या में थोक कपड़ा कमेटी सहित मथुरा नगर के व्यापारी उपस्थित रहे।