विस चुनावों को लेकर बसपा ने किया प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

 

मथुरा। विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा द्वारा रविवार को मांट कस्बे में जावरा रोड स्थित एक फार्म हाउस पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस एक दिवसीय शिविर में विधायक श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि विगत पांच वर्षों में मांट क्षेत्र में सबसे ज्यादा विकास कार्य हुए हैं। मुख्य अतिथि श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मांट से बसपा ही जीतेगी। विधायक निधि से उन्होंने ऐसा कोई कार्य नहीं है जो उन्होंने यहां कराया नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सभी वर्ग के लोगों के हित में निस्वार्थ भाव से विकास कार्य कराए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान हो चुकी है। ऐसे में बसपा ही एक मात्र विकल्प बचा है। उन्होंने शिविर में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान जसराम सिंह, योगेंद्र कुमार, हेमराज सिंह, रामसिंह बाबू, कुंवर सेन, रणवीर सिंह, पूर्व प्रमुख सुखबीर सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवलहरी तिवारी, पप्पन बोहरे, अरविंद शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]