हजरत बू अली शाह कलंदर के आस्ताने पर 58 वां सालाना तीन दिवसीय उर्स मनाया गया धूमधाम से

 

मथुरा। हजरत गौस पाक की 11वी शरीफ के अवसर पर जयसिंह पुरा स्थित गणेश पीले के समीप हयातनगर में हजरत बू अली शाह कलंदर के आस्ताने पर 58 वा सालाना तीन दिवसीय उर्स धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में पोतरा कुंड के समीप हजरत उम्र दराज बावड़ी वालों की मजार पर चादर पोशी की गई एवं संदल मेहंदी डोरी पेश किए गए, इसके पश्चात इस पवित्र चादर को आस्था ने पर लाया गया रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा की गई। अस्थाने पर चादर लाकर पेश की गई कलाम पढ़ा गया और प्रसाद वितरण किया गया रात्रि में महफिले शमा कव्वालियों का भव्य आयोजन किया गया इस अवसर पर शमीम अनवर एंड पार्टी द्वारा गाया गया। तीसरे अंतिम दिन कुल समारोह की रस्म अदायगी की गई। कुल का कलाम पेश किया गया सभी भक्तों पर केवड़ा इत्र छिड़का गया साथ ही देश एवं शहर में एकता अखंडता की सामूहिक दुआएं की गई। प्रसाद वितरण के साथ तीन दिवसीय उर्स का समापन हुआ। इस अवसर पर आस्था ने के सज्जादे पीर सूफी बशीरुद्दीन उर्फ पप्पन मियां ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विशेष रूप से सैयद साबिर चांद कन्हैया गुड्डू रोहित मुकीम आले हसन मुशीर बाबा वकील राजा कलीम आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]