
शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी को नोटिस जारी करने के अदालत ने दिए आदेश
मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान ईदगाह प्रकरण में अखिल भारत हिन्दु महासभा द्वारा दायर किए गए वाद की सुनवाई 15 फरवरी को होगी। महासभा ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट से संबंधित 13.37 एकड़ जमीन पर दावा किया है।
अखिल भारत हिन्दू महासभा के कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा द्वारा श्रीकृष्ण जन्मस्थान की 13.37 एकड़ जमीन के लिए अदालत में दावा दाखिल किया है। सोमवार को इस दावे की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में हुई। अदालत ने शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी को नोटिस जारी करने के आदेश दिए। इस दौरान विपक्षी अदालत में हाजिर नहीं हुए। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 15 फरवरी की तिथि निर्धारित की है। महासभा के कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि विपक्षियों के हाजिर नहीं होने के कारण अदालत में सुनवाई नहीं हो सकी। इस दौरान अदालत में महासभा की जिलाध्यक्ष छाया गौतम, बृज क्षेत्र अध्यक्ष बिहारी लाल वशिष्ठ नगर अध्यक्ष ऋषि कुमार, जिला सचिव संजीव बाबा, जिला उपाध्यक्ष निरंजन गूजर, जिला सचिव आशा दीक्षित, अधिवक्ता एलके गौतम, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।