
पेपर लीक घटना के विरोध में सपाइयों ने सौंपा ज्ञापन
परीक्षार्थियों को पेपर दिलाने के लिये मुफ्त यात्रा कराये सरकार
पेपर लीक होना सरकार का बड़ा फेलीयर
मथुरा। सोमवार को समाजवादी पार्टी महानगर लोहिया वाहिनी, युवजन सभा, छात्र सभा, यूथ ब्रिगेड के चारों महानगर अध्यक्षों के नेतृत्व में 28 नवम्बर को सरकार द्वारा आयोजित टेट परीक्षा 2021 में भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के कारण हुए पेपर लीक व रद्द होने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी मथुरा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। समाजवादी पार्टी ने प्रशासन को ज्ञापन देते हुये आगामी परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थल तक पहुचाने के लिये निशुल्क यात्रा की मांग की है।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लीक हुये पेपर को भ्रष्टाचार व अव्यवस्था का कारण बताते हुये महानगर अध्यक्ष डॉ. अबरार हुसैन ने कहा कि पेपर लीक होना सरकार का एक बड़ा फेलीयर है। परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से रद्द होना बीसों लाख बेरोजगार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। बीजेपी सरकार में पेपर लीक होना, परीक्षा व परिणाम रद्द होना आम बात है। यूपी शैक्षिक भ्रष्टाचार के चरम पर है। ज्ञापन में मांग की गयी कि सरकार 15 दिन के अंदर पुनः परीक्षा आयोजित कराये। परीक्षा हेतु आवागमन में हुई आर्थिक क्षति की प्रतिपूर्ति के लिए परीक्षार्थियों को कम से कम पांच पांच हजार रुपए आर्थिक सहायता दी जाये। लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष मुन्ना मलिक ने कहा कि सरकार द्वारा आयोजित टेट की परीक्षा वर्तमान सरकार की नाकामी और लापरवाही के कारण रद्द कर दी गई जिससे युवाओं को अपूर्णीय क्षति के साथ-साथ उनके सुनहरे भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। वहीं मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष पंडित भारत भूषण शर्मा एवं समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष ठाकुर राघवेंद्र प्रताप सिंह लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष लोकेश चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने के से पहले ही सरकारी तंत्र में लगे हुए अधिकारी- कर्मचारियों की मिलीभगत से पेपर आउट हो जाता है। परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थल पर पहुंचने हेतु यात्रा भत्ता व रेलगाड़ी और बसों में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था उपलब्ध कराएं। आयोजित टेट परीक्षा हेतु आवागमन में हुई आर्थिक क्षति की प्रतिपूर्ति के लिए समस्त परीक्षार्थियों को कम से कम पांच पांच हजार रुपए आर्थिक सहायता दी जाएं। इन सभी मांगों को लेकर बड़ी एक जिलाधिकारी नवनीत चहल को सौंपा गया है। ज्ञापन में देने वालों में मुख्य रूप से मुलायम सिंह यादव गुर्जर के राष्ट्रीय सचिव विभोर गौतम, सौरभ चौधरी संदीप चौधरी एडवोकेट दिगंबर सिंह सचिन जाटव नदीम कुरैशी नजीम अब्बासी बबुआ कुरेशी कमरुद्दीन मलिक रवि कुमार शाहरुख उस्मानी हाफिज हारिस कुरेशी शबनम कुरेशी मुरारी यादव संजय यादव मोहित यादव साबिर उस्मानी सचिन पहलवान, देवेंद्र कुमार गोला, राजेश यादव वीला, संजय सिंह राजावत एडवोकेट, मो सद्दाम,कपिल यादव आदि उपस्थित थे।