
छह दिसम्बर को लेकर पुलिस ने किया जन्मस्थान के आसपास फ्लैग मार्च
मथुरा। छह दिसम्बर को लेकर एसएसपी के आदेश पर लोगों को सुरक्षा की भावना पैदा करने के उद्देश्य से सोमवार शाम सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान के आसपास के इलाकों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उनके साथ भारी पुलिसबल मौजूद रहा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा ड़ाव गौरव ग्रोवर के आदेशानुसार मथुरा लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के उद्देश्य सीओ सिटी अभिषेक तिवारी के द्वारा थाना गोविंद नगर क्षेत्र अंतर्गत श्री कृष्ण जन्मस्थान के आसपास डीग गेट ,मेवाती मोहल्ला व अन्य स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया । इस दौरान गोविंद नगर प्रभारी विजय कुमार सिंह, शहर कोतवाल सूरज प्रकाश शर्मा ,एलआईयू स्पेक्टर प्रदीप कुमार शर्मा के अलावा शहर कोतवाली गोविंद नगर थाना क्षेत्र का फोर्स मौजूद रहा कई जगह पर ड्रोन उड़ाकर इलाके में संदिग्ध लोगों पर नजर रखी गई वही डीग गेट क्षेत्र में जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है। और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है।