
जवाहर बाग के जंगल में मिले युवक हत्याकांड का हुआ खुलासा, हत्यारोपित गिरफ्तार
मथुरा। एक सप्ताह पूर्व जवाहर बाग के जंगल में हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुये सदर पुलिस ने मंगलवार हत्यारोपी मृतक के तहेरा भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि 23 नव. को मृतक लाखन सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी नैनापुरम, औरंगाबाद अपने घर से बाजार के लिये गया था। देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की मगर कही कोई जानकारी नही मिली।
24 नव. बुधवार को मृतक लाखन सिंह का शव जवाहर बाग के जंगल में मिला था। मृतक की गला काटक र हत्या की गयी थी। मंगलवार को हत्या का खुलासा करते हुये हत्यारोपी मृतक का तेहरा भाई सूकी उर्फ चन्द्रपाल पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी दीपपुरम कालोनी थाना सदर बाजार निकला। पुलिस ने कब्जे से आलाकत्ल एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि सूकी उर्फ चन्द्रपाल मृतक के ताऊ का लडका है दोनों के घर पडौस में हैं। पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि मृतक शराब का नशा करता था तथा नशे मे आने के बाद अपनी पत्नी को मारता पीटता था। घटना के कुछ दिन पहले अपनी पत्नी को मृतक मार पीट रहा था। जिस पर सूकी उर्फ चन्द्रपाल ने आपत्ति जताई तो दोनो में कहासुनी हो गयी। जिससे कुपित होकर सूकी ने लाखन को मारने की योजना बनायी मृतक लाखन और सूकी उर्फ चन्द्रपाल जवाहर बाग के अन्दर पहुंचे, जहाँ पर शराब पीने के बाद जब लाखन नशे में हो गया तब उसकी चाकू से गला काटकर हत्या कर दी और हत्यारोपी हत्या के बाद से पुलिस और परिजनो के साथ लाखन को खोजने का नाटक भी करता रहा।